बक्सर: मेरे देश की धरती सोना उगले, उगले हीरे मोती, यह गाना तो आपने जरूर सुना होगा…कुछ इसी तर्ज पर बक्सर जिले में एक वाकया सामने आया है जिसके बाद चर्चाओं का बाजार पूरी तरह से गर्म है.

महिला को मिले सोने के सिक्के
दरअसल, बक्सर के सोनबरसा थाना ओपी क्षेत्र के गिरधर बराव गांव में आलू के खेत में काम करने के दौरान एक महिला को सोने के अति प्राचीन सिक्के मिले हैं.

गांव में आग की तरह फैली खबर
जानकारी के मुताबिक, महिला खेत में काम कर रही थी. इसी दौरान खुदाई के समय उसे पहले सोने का 1 सिक्का मिला जिसके बाद उसने और खुदाई की तो 2 और सिक्के मिले. खेत में सोने के सिक्के मिलने की खबर गांव में आग की तरफ फैली जिसके बाद गांव वाले भी खेत की तरफ दौड़े. इस दौरान एक और शख्स को खुदाई के दौरान एक सोने का सिक्का मिला.

टर्म जीवन बीमा योजना
27 हजार रुपये में बिका एक सिक्का
हालांकि, इस बात की चर्चा इलाके में इतनी तेजी से हुई कि मामला पुलिस तक पहुंच गया. उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला और पुरुष से 3 सिक्के बरामद कर लिए हैं जबकि महिला से लेकर 1 सिक्के को एक लड़के द्वारा 27 हजार रुपये में बेचे जाने की भी बात सामने आई है. इससे यह पुष्टि हुई कि यह सिक्का वाकई सोने का है.

सोने के सिक्के का राज खोज रही पुलिस
मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा उक्त क्षेत्र को बैरिकेडिंग के द्वारा घेर दिया गया है और वरिष्ठ अधिकारियों की मदद से पुरातत्व विभाग की टीम को भी इसकी सूचना दी गई. गांव के लोगों को खेत से दूर रखा जा रहा है और मामले की तफ्तीश की जा रही है कि आखिर खेत में सोने के प्राचीन सिक्के मिलने का राज क्या है.

काफी समय से बंजर था खेत
हालांकि स्थानीय लोगों की मानें तो जिस खेत से सोने के प्राचीन सिक्के मिले हैं, वह खेत काफी दिनों से बंजर था, लेकिन इस बार गांव के ही एक व्यक्ति ने उस खेत में आलू की खेती की थी. आलू की फसल निकालने के लिए गांव की महिलाएं खेत में काम कर रही थीं. इसी दौरान एक महिला को खुदाई के दौरान सोने का सिक्का मिला जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. हालांकि इस प्राचीन सोने के सिक्के मिलने के पीछे की कहानी क्या है यह तो अब जांच के बाद ही साफ हो पाएगा.