नई दिल्ली: इस बार मार्च में ही पड़ रही गर्मी से लोग बेहाल हैं. जो लोग मार्च मिड से लेकर अप्रैल तक पंखे से काम चला लेते थे, अब उन्हें अपने एसी-कूलर की सर्विस मार्च में ही करवानी पड़ गई है. चिलचिलाती धूप की वजह से दिन में बाहर निकलना दुश्वार हो रहा है. पूरे उत्तर, मध्य और दक्षिण भारत में यही हाल है.

पहाड़ी राज्यों जैसे हिमाचल, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों और पूर्वोत्तर के कुछ राज्यों में ही मौसम खुशनुमा हो रहा है. हालांकि, वहां के हिसाब से भी तापमान में बढ़ोतरी हुई है. भारतीय मौसम विभाग के अपडेट के मुताबिक अगले दो दिन तक राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के अन्य राज्यों यूपी, बिहार, उत्तराखंड, हरियाणा और राजस्थान में तेज हवाएं चलेंगी.

उत्तर भारत के राज्यों में ‘लू’ चलनी शुरू होगी
दिन के तापमान में तो कोई खास असर नहीं पड़ेगा, लेकिन इन हवाओं के चलते रात और सुबह के समय तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की जाएगी. दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों में अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. वहीं, मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों तक इस क्षेत्र में बारिश की कोई उम्मीद नहीं ​है.

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. इसके अलावा पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों और अरुणाचल प्रदेश में अच्छी बारिश देखी जा सकती है. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात में भी तापमान का बढ़ना जारी रहेगा.

दक्षिण के कुछ राज्यों में पड़ सकती हैं बौछारें
राजस्थान में गर्मी का प्रकोप जारी है और न्यूनतम तापमान 23 से अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक रहेगी. यही हाल जम्मू और देहरादून का है, जहां न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 36 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. ​कश्मीर और लेह लद्दाख में जरूर ठंड पड़ रही है. हिमाचल के अधिकतर हिस्सों में मौसम ठंडा ​है.