लाहौर: पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने शनिवार को प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी पर 6 अरब पाकिस्तानी रुपये की रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए इसे ‘सबसे बड़ा घोटाला’ बताया.

पहले से ही संकट में है इमरान सरकार
पाकिस्तान के तीन बार प्रधानमंत्री रहे नवाज शरीफ की बेटी ने मॉडल टाउन में अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ये आरोप लगाए. वहीं, गृह मंत्री शेख राशिद ने कहा है कि प्रधानमंत्री खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर नेशनल असेंबली में मतदान 3 या 4 अप्रैल को होने की संभावना है.

मरियम शरीफ ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
मरियम ने कहा, ‘मैं फराह (बुशरा बीबी की एक दोस्त) का नाम ले रही हूं, जो तबादलों और नियुक्तियों में लाखों रुपये प्राप्त करने में शामिल रही हैं और ये मामले सीधे बनीगाला (प्रधानमंत्री खान का निवास) से जुड़े हैं. अविश्वास प्रस्ताव के जरिए पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ नीत सरकार को हटाए जाने के बाद भ्रष्टाचार के और किस्से सामने आएंगे.’

6 अरब के घोटाले का आरोप
शनिवार को, मरियम ने लाहौर से इस्लामाबाद तक अपनी पार्टी के भ्रष्टाचार विरोधी मार्च का नेतृत्व किया. खान पर तीखा हमला करते हुए मरियम ने कहा, ‘इमरान खान नेतृत्व वाली सरकार में तबादलों और नियुक्तियों के लिए 6 अरब रुपये का यह सबसे बड़ा घोटाला है और इसके संबंध सीधे बनीगाला से हैं.’

‘पीएम आवास में चल रहा है जादू-टोना’
मरियम ने कहा, ‘आने वाले दिनों में चौंकाने वाले सबूत सामने आएंगे. इमरान खान को इस बात का गहरा डर है कि सत्ता से बाहर होते ही उनकी ‘चोरी’ पकड़ी जाएगी.’ उन्होंने प्रधानमंत्री से कुछ आत्मसम्मान दिखाने और उनसे सत्ता पर बने रहने के लिए समय मांगने के बजाय इस्तीफा देने का आग्रह किया. खान की तीसरी पत्नी, बुशरा बीबी, जिन्हें बुशरा रियाज के नाम से भी जाना जाता है, पर निशाना साधते हुए मरियम ने कहा, ‘हम जानते हैं कि इमरान की सरकार को बचाने के लिए बनीगाला में ‘जादू-टोना चल रहा है, लेकिन इससे भी कोई मदद नहीं मिलेगी.’