कोटा. कोचिंग सिटी कोटा के भीमगंजमंडी थाना इलाके में अवैध संबंधों  में रोड़ा बन रहे पति को पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर जूते के लैस से गला घोंटकर मार डाला. पत्नी ने अपने प्रेमी के संग मिलकर इस वारदात को धुलंडी के दिन अंजाम दिया ताकि शोर शराबे और उड़ते गुलाल के बीच किसी को पता भी नहीं चले. यही नहीं हत्या के बाद दोनों ने अपराधियों जैसा पेशेवर कदम उठाते हुये पति के गले में लैस के निशान नहीं दिखें इसके लिये उन पर मार्कर पेन से स्याही पोत दी ताकि लगे कि किसी ने रंग लगाया है. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुये आरोपी पत्नी और उसके पति को धरदबोचा है. पुलिस पूरे मामले की गहराई से छानबीन करने में जुटी है.

भीमगंजमंडी थाना पुलिस के अनुसार 19 मार्च को नरेश मीणा का शव उसके ही घर में संदिग्ध हालात में मिला था. उसके बाद परिजनों ने नरेश की हत्या की आशंका जताई थी. सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. उसके बाद घटनास्थल का गहनता से मुआयना किया. पुलिस ने परिजनों की आशंका के बाद मौके से साक्ष्य एकत्र किये और अपनी जांच शुरू की.

एक क्लू ने दिलाई पुलिस को सफलता
जांच में सामने आया कि मृतक पवन मीणा की पत्नी सुनीता मीणा के एक युवक प्रमोद खटीक से प्रेम संबंध हैं. बस यही क्लू पुलिस की सफलता का आधार बना. नरेश खेड़ली फाटक इलाके में रहता था. वह सिलाई का काम करता था. पुलिस ने सुनीता मीणा और उसके प्रेमी प्रमोद खटीक की कुंडली खंगाली तो पिक्चर आइने की तरह साफ हो गई. पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुये पवन मीणा की पत्नी सुनीता और उसके प्रेमी प्रमोद को दबोच लिया.

प्रेमी प्रमोद ने प्रेमिका को जॉब दिलवाई थी
पुलिस जांच में सामने आया कि पवन की पत्नी सुनीता मीणा का छावनी निवासी प्रमोद खटीक से अवैध रूप से प्रेम प्रसंग चल रहा है. प्रमोद ने सुनीता को एक निजी अस्पताल में बतौर नर्सिंगकर्मी जॉब दिलवाया था. दोनों के बीच बढ़ती नजदीकियों से पवन खफा था. पवन ने इसको लेकर सुनीता को डांट फटकार कर समझाया भी था लेकिन वह नहीं मानी. पवन भी पहले वह भी छावनी इलाके में रहता था. लेकिन सुनीता और प्रमोद के बीच बढ़ते संबंधों को देखते हुये वह पत्नी के साथ खेड़ली फाटक इलाके में शिफ्ट हो गया था.

यूं दिया हत्या को अंजाम
इस पर सुनीता मीणा ने अपने अवैध संबंधों में रोड़ा बने पति को हटाने के लिए प्रेमी के साथ मिलकर योजना बनाई. दोनों ने धुलंडी के दिन पवन की जूते के लैस से गला घोंट कर हत्या कर दी. हत्या करने की वारदात के बाद सबूत मिटाने के लिए पवन के गले पर आए निशानों को मिटाने के लिये मार्कर पेन से स्याही पोत दी ताकि को किसी को कोई शक नहीं हो. लेकिन उनकी यह चालबाजी पुलिस के आगे चल नहीं पाई. पुलिस ने सबूतों के आधार पर सुनीता और उसके प्रेमी प्रमोद को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल भीमगंजमंडी थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.