यदि आप अभी न्यूज़ीलैंड में चल रहे महिला वनडे क्रिकेट विश्व कप को देखेंगे, तो आपको मालूम होगा कि इस टूर्नामेंट के कई स्टारों में से एक सात महीने की एक बच्ची भी है.
वेस्ट इंडीज़ की ऑलराउंडर डिएंड्रा डॉटिन अपने शानदार कैचों से, दक्षिण अफ्रीका की शबनम इस्माइल अपनी तेज़ गेंदों से, तो ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेगन लैनिंग अपनी शानदार बल्लेबाज़ी से इस विश्व कप की स्टार बनी हुई हैं. लेकिन इनके साथ पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की कप्तान बिस्माह मारूफ़ की क़रीब सात महीने की बेटी फ़ातिमा भी सुर्ख़ियों में शामिल हैं.
पाकिस्तान पर जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने फ़ातिमा के साथ जो तस्वीरें खिंचवाई वो सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. दोनों देशों के बीच जारी राजनीतिक तनाव के बीच ऐसी तस्वीरें लोगों को सुकून जैसी लगीं.
बिस्माह के लिए मां होने के साथ-साथ अपनी टीम का भी नेतृत्व संभालना वाक़ई तारीफ़ के लायक है. वो भी तब जब उन्होंने पिछले अगस्त में ही अपनी बच्ची को जन्म दिया.
2020 के अंत में जब वो गर्भवती हुईं तो बिस्माह ने सोचा कि अब उनका इंटरनेशनल करियर ख़त्म हो गया. लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मैटरनिटी पॉलिसी और कोच डेविड हेम्प के प्रोत्साहन से वो टीम में वापसी करने में कामयाब रहीं. महिला खिलाड़ियों के लिए उनकी वापसी बहुत प्रेरणादायी है.