नई दिल्ली. हर इंसान को सेहतमंद रहने के लिए हंसना बेहद जरूरी है। हंसने से हमारे आस-पास का महौल खुशनुमा बना रहा है जिससे घर में भी खुशी का महौल रहता है और उदासी दूर रहती है। हमारे जीवन में सुख और दुख आते रहते हैं, लेकिन हमें हर परिस्थित में मुस्कुराते रहना चाहिए जिससे हमारा बुरा वक्त जल्दी बीत जाता है। हर परिस्थिति में हमें खुश रहना चाहिए। हंसने से मानसिक तनाव की वजह से होने वाली गंभीर बीमारियों से बता जा सकता है। हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु भी लोगों को मानसिक तनाव से बचने के लिए हंसने की सलाह देते हैं। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
एक भिखारी को 100 का नोट मिला वो फाइव स्टार होटेल में गया और भरपेट खाना खाया 1500 रुपये का बिल आया,
उसने मैनेजर से कहा, पैसे तो नहीं है
मैनेजर ने पुलिस के हवाले कर दिया
भिखारी ने पुलिस को 100 का नोट दिया, और छूट गया इसे कहते हैं, फाइनेन्शियल मैनेजमेंट विदाउट एमबीए इन
इंडिया।
चिंटू- तुम्हारे पिताजी क्या करते हैं?
पिंटू- जी वो गालियां खाने का काम करते हैं।
चिंटू- क्या मतलब?
पिंटू- जी वो Customer Care Executive हैं।
पप्पू प्लेन में गया और एयर होस्टेस से बोला आपकी शक्ल मेरी बीवी से मिलती है।
एयर होस्टेस ने पप्पू के गाल पर जोरदार थप्पड़ जड़ दिया
पप्पू- कमाल है, आदत भी वही है।
वकील- आपके पति की मौत कैसे हुई?
महिला- जहर खाकर मर गए।
वकील- फिर इनके शरीर पर इतने सारे चोट के निशान कैसे?
महिला- पहले जहर खाने से मना कर रहे थे।
खूबसूरत लड़की का हाथ पकड़कर संता बोला…
संता- क्या आप मुझे शादी करेंगी?
खूबसूरत लड़की ने जोरदार थप्पड़ संता के मुंह पर दे मारा।
संता- कमाल है, मैं शादी के लिए बोल रहा हूं आप थप्पड़ मार रही हैं।
खूबसूरत लड़की- यह देख रही हूं कि शादी के बाद पीटूंगी तो कुछ कहोगे तो नहीं।
संता बेहोश
पप्पू को फायर ब्रिगेड में नौकरी मिल गई
एक औरत ने फोन किया: हैल्लो, मेरे घर में आग लग गयी है।
पप्पू- आपने पानी डाला?
औरत- हां, पर फिर भी आग बुझी ही नहीं।
पप्पू- पगली, फिर हम वहां आकर क्या करेंगे? हम भी तो पानी ही डालेंगे ना।
एक आदमी अपने दोस्त से…
नेपाली लड़की लिपस्टिक लगाकर दुकान पहुंची और बोली…
ये shaam singh का मोबाइल कहां से मिलेगा?
दुकानदार-पता नहीं मैडम
लड़की-अरे टीवी पर तो तुम्हारी दुकान पे ही देखा था
दुकानदार-मैडम वो SAMSUNG है shaam singh नहीं
लड़की- हां वही..