लखनऊ। अमेठी के गौरीगंज से इस बार भाजपा प्रत्याशी के रूप में विधानसभा का चुनाव लड़े और बसपा के पूर्व विधायक रहे चंद्र प्रकाश मिश्रा मटियारी पर जमीन के नाम पर छह लाख रुपये ठगने का केस विभूतिखंड थाने में दर्ज किया गया है।

प्रभारी निरीक्षक विभूतिखंड डॉ. आशीष मिश्रा के मुताबिक, देवरिया भटवलिया में बलिराम परिवार सहित रहते हैं। बलिराम ने आरोप लगाया है कि, चंद्र प्रकाश मिश्रा मटियारी जब बसपा से विधायक थे। 2015 में गोमतीनगर विशेषखंड स्थित मकान पर विधायक से मुलाकात हुई। चंद्र प्रकाश मिश्र ने बताया था कि वह प्लाटिंग करते हैं।

बलिराम भी मकान लेना चाहते थे। पीड़ित के मुताबिक, सात मई 2015 को दो लाख और 20 अक्तूबर 2015 को चार लाख रुपये आरटीजीएस के जरिये चंद्र प्रकाश की लिंक एसोसिएट्स के खाते में जमा किए थे। बलिराम का आरोप है कि उसे प्लॉट नहीं दिया गया। उन्होंने पूर्व विधायक से रुपये लौटाने के लिए कहा तो 20 जून 2016 को तीन लाख और 25 जून 2016 को तीन लाख रुपये के चेक दिए जो बाउंस हो गए। प्रभारी निरीक्षक विभूतिखंड डॉ. आशीष मिश्र के मुताबिक, बलिराम की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है।