नई दिल्ली : खराब लाइफस्टाइल के चलते कोलेस्ट्रॉल बढ़ना आम हो गया है. ऐसे में इसे कंट्रोल करने के लिए तमाम तरह की कोशिशें की जाती हैं, लेकिन कम ही लोग जानते होंगे कि कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर शरीर में किस प्रकार के बदलाव आते हैं. आइए जानते हैं शरीर के किन-3 हिस्सों में कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर बदलाव दिखते हैं.
दो तरीके का होता है कोलेस्ट्रॉल
माना जाता है कि कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के मुख्य संकेतों में त्वचा में बदलाव होना शामिल है. कोलेस्ट्रॉल शरीर के सभी हिस्सों में रक्त पहुंचाने का काम करता है. यह दो प्रकार का होता है, लो डेंसिटी लिपोप्रोटीन को बैड कोलेस्ट्रॉल और हाई डेंसिटी लिपोप्रोटीन को गुड कोलेस्ट्रॉल. बैड कोलेस्ट्रॉल से ब्लड वेसेल्स में प्लेक जमा होने लगता है, जिससे हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा बढ़ता है.
इन कारणों से बढ़ता है कोलेस्ट्रॉल
माना जाता है कि खाने में अधिक ट्रांस फैट और कोलेस्ट्रॉल युक्त फूड्स लेने से यह समस्या लोगों को अपना शिकार बना सकती है. इसके साथ ही मोटापा, स्मोकिंग और कुछ दवाइयों के सेवन से भी शरीर में कोलेस्ट्रॉल का स्तर बढ़ने की संभावना होती है.
– कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर आंखों में भी बदलाव होने लगता है. माना जाता है कि कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर मरीजों को आंखों की कॉर्निया के बाहरी हिस्से में ऊपर या नीचे नीले या सफेद रंग की गुंबद जैसा कुछ दिखाई देता है. ऐसे में आपको कोलेस्ट्रॉल की जांच जरूर करानी चाहिए.
– इसके अलावा अलावा अगर आपकी स्किन का रंग बदलने लगे तो थोड़ा सतर्क हो जाइए क्योंकि यह भी कोलेस्ट्रॉल बढ़ने की निशानी है.
– यदि आपके हाथों में भी दर्द होता है तो आपको जरूर ध्यान देना चाहिए. माना जाता है कि बार-बार हाथों में दर्द होना सही लक्षण नहीं है.