नई दिल्ली. संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण का आज 11वां दिन है। महंगाई के मुद्दे पर राज्यसभा और लोकसभा में आज फिर से हंगामा होने के आसार हैं। विपक्ष केंद्र सरकार से ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी को वापस लेने की मांग कर रहा है। साथ ही इस मुद्दे पर पीएम मोदी से बयान देने के लिए भी कहा।

आरक्षण के मुद्दे पर डीएमके और भाजपा के राज्यसभा सदस्यों ने की ये मांग
स्थानीय निकाय चुनावों में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के आरक्षण को लागू करने में संवैधानिक गतिरोध पर चिंता जताते हुए, डीएमके और भाजपा के राज्यसभा सदस्यों ने मामले में सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग की।

हाइड्रोजन से चलने वाली कार से संसद पहुंचे गडकरी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज हाइड्रोजन से चलने वाली कार से संसद पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें ईंधन के मामले में आत्मनिर्भर बनना होगा। इस कार का नाम ‘मिराई’ है, यानी भविष्य।

महंगाई के मुद्दे पर राज्यसभा और लोकसभा में आज फिर से हंगामा होने के आसार हैं। विपक्ष केंद्र सरकार से ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी को वापस लेने की मांग कर रहा है। साथ ही इस मुद्दे पर पीएम मोदी से बयान देने के लिए भी कहा।