नई दिल्ली. अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘दसवीं’ को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। अभिषेक ने इस फिल्म में एक भ्रष्ट नेता का किरदार निभाया है, जो जेल में बंद होता है। इस फिल्म की शूटिंग एक साल पहले आगरा जेल में की गई थी। खास बात ये है कि फिल्म के कई सीन्स में जेल के असली कैदियों को भी शामिल किया गया है। उस मौके पर अभिषेक बच्चन ने कैदियों से एक वादा किया था, जिसे अब अभिनेता ने पूरा कर दिया है।
अभिषेक बच्चन जब आगरा जेल में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तब उन्होंने कैदियों से वादा किया था कि वह उन लोगों को भी फिल्म देखने का मौका देंगे। वहीं, अब एक साल बाद उन्होंने ये वादा पूरा कर दिया है। मंगलवार को आगरा जेल में फिल्म की पहली स्क्रिनिंग रखी गई। इस मौके पर जेल में ही एक इवेंट का आयोजन किया गया, जिसमें अभिषेक बच्चन के साथ बाकी कलाकारों ने भी जेल में कैदियों के बीच अपना पूरा दिन बिताया।
इस खास मौके का एक वीडियो अभिषेक बच्चन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में फिल्म की स्क्रीनिंग की तैयारी से लेकर शाम तक के इवेंट की झलक देखने को मिल रही है। इस वीडियो में अभिषेक बच्चन का एक साल पुराना क्लिप लगाया गया है, जिसमें वह कहते दिख रहे हैं, ‘जैसे ये फिल्म तैयार हो जाएगी। चाहूंगा कि ये पहली बार बड़े पर्दे पर दिखे तो हम यहां पर आकर आप सबके बीच ये फिल्म देखें।’
इसके बाद वीडियो में अभिषेक बच्चन स्टेज से कहते हैं, ‘एक साल पहले जब हम यहां से निकल रहे थे तब मैंने वादा किया था कि जैसे ही फिल्म तैयार होगी। तब सबसे पहले आपको दिखाई जाएगी।’ वीडियो के आखिर में सभी लोग बड़ी स्क्रीन पर फिल्म देखते दिख रहे हैं। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘वादा तो वादा होता है। कल रात मैं एक साल पहले किए गए एक वादे को पूरा करने में कामयाब रहा। हमारी फिल्म दसवीं की पहली स्क्रीनिंग आगरा सेंट्रल जेल की सुरक्षा में लगे कर्मचारियों और कैदियों के लिए आयोजित की गई। हमने यहां फिल्म की शूटिंग की। उनकी प्रतिक्रियाएं मेरी यादें हैं, जिन्हें मैं जीवन भर संजो कर रखूंगा’
फिल्म ‘दसवीं’ को तुषार जलोटा ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स और जियो सिनेमा पर 7 अप्रैल को रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन के साथ यामी गौतम और निम्रत कौर मुख्य भूमिका में हैं।