नई दिल्‍ली : मार्च माह में ही भीषण गर्मी की मार झेल रहे दिल्‍ली-एनसीआर को मौसम अभी कोई राहत नहीं देने वाला है. इस सप्ताहांत के आसपास तेज गर्मी देखने को मिलेगी. अगले सप्ताह तक इसके और बढ़ने की संभावना है. उधर, दिल्‍ली में कल का मौसम सबसे गर्म दिन रहा. मंगलवार को इस मौसम का सबसे अधिकतम तापमान अलग-अलग वेधशालाओं में दर्ज किया गया. कल दिल्‍ली में कई जगहों पर अधिकतम पारा 41 डिग्री सेल्सियस को भी पार कर गया.

कल सफदरजंग स्थित बेस ऑब्जर्वेटरी में कल इस मौसम का सबसे अधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. दिल्ली वेधशाला ने 39.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो 28 मार्च को 39.1 डिग्री सेल्सियस के पहले की रीडिंग को पार कर गया. हवाई अड्डे का मौसम केंद्र पालम 39.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया और लोधी रोड पर मौसम विज्ञान कार्यालय ने इस मौसम का दूसरा 40 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया. गौर करने वाली बात यह है कि ये तापमान सामान्य से 6-8 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

वहीं, मौसम विज्ञान विभाग के कुछ अन्‍य स्‍टेशनों पर पारा 40 डिग्री के निशान को पार करता हुआ रिकॉर्ड हुआ. इनमें नजफगढ़ में 40.6, रिज में 40.2, पीतमपुरा- 41.4 और नरेला में 41.7 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया. नरेला और पीतमपुरा का तापमान औसत से क्रमश: 10 और 9 डिग्री अधिक था, जो गंभीर गर्मी की लहर की स्थिति थी.

निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्‍काईमेट के मौसम विज्ञानियों का पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटों तक भीषण गर्मी जारी रहने की संभावना है और इसी तरह का तापमान भी रहेगा. सतही हवाओं के मजबूत होने से 31 मार्च और 1 अप्रैल को मामूली राहत की उम्मीद की जा सकती है. हालांकि, सप्ताहांत के आसपास फिर से गर्मी के वापस आने और अगले सप्ताह तक इसके बढ़ने की संभावना है.

विशेषज्ञों का कहना है कि कम से कम एक सप्ताह तक कोई बादल छाए रहने की उम्मीद नहीं है और यह अवधि अधिक लंबी हो सकता है. मार्च पूरी तरह से शुष्क माह के रूप में समाप्त होने जा रहा है, पिछले 10 वर्षों में पहली बार या इससे भी अधिक. मार्च 2010 और 2018 में भी इसी तरह की स्थिति देखी गई थी.