लखनऊ. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी पर तीखा हमला करते नजर आते थे। बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद ओपी राजभर इस तरह के बयान नहीं देते हैं। इसी को लेकर एक टीवी चैनल के पत्रकार ने ओपी राजभर से पूछा कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य और आप बीजेपी के खिलाफ तीखा हमला करते थे। अब पांच साल क्या करेंगे? जिसका उन्होंने जवाब दिया।

दरअसल, ओपी राजभर प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव और अखिलेश यादव की तल्खी के विषय पर चर्चा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि परिवार में जब ज्यादा लोग होते हैं तो इस तरह की चीजें होती जाती रहती हैं। वहीं शिवपाल यादव को सपा की की बैठक में ना बुलाए जाने को लेकर ओपी राजभर ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है।

उन्होंने विधायक दल की बैठक के विषय में जानकारी दी कि इस बैठक में तय किया गया है कि बीजेपी जिन मुद्दों को लेकर सत्ता में आई है, अगर उन्हें पूरा नहीं करती है तो हम उस मुद्दे को उठाएंगे। उन्होंने कहा कि समाज तभी आगे जाएगा, जब एक समान फ्री शिक्षा की बात की जाएगी। जातिगत जनगणना को लेकर हम सरकार के ऊपर दबाव बनाएंगे।

पत्रकार ने ओपी राजभर से पूछा, ‘ स्वामी प्रसाद मौर्य और आप के तेवर बीजेपी के खिलाफ बहुत तल्ख़ दिखाई देते थे। अब 5 साल क्या करेंगे?’ इस पर ओपी राजभर ने कहा कि हम विपक्ष की भूमिका में खड़े रहेंगे। उन्होंने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों का जिक्र कर कहा कि हमने अंबेडकर नगर, गाजीपुर, बलिया और मऊ में बीजेपी का खाता नहीं खुलने दिया है।

जब उनसे पूछा गया कि 5 साल विपक्ष में रहेंगे या फिर आगे कुछ और प्लान है? इस सवाल पर ओपी राजभर ने हंसते हुए कहा कि जनता ने हमें लड़ने के लिए भेजा है। हम जनादेश का सम्मान करेंगे। ओपी राजभर से जब दोबारा शिवपाल यादव का जिक्र किया गया तो उन्होंने कहा कि मैंने अखिलेश यादव से पूछा तो उन्होंने बताया कि शिवपाल यादव से कोई भी नाराजगी नहीं है।