इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो बिहार के शिवहर जिले का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स ने अपनी बाइक पर 6 लोगों को बिठाया हुआ है. इस बाइक पर 4 बच्चे, 2 महिलाएं और खुद ड्राइवर नजर आ रहे हैं. चौंकाने वाली बात यह है कि शख्स ने बाइक चलाते समय हेलमेट भी नहीं पहना हुआ है. इस वीडियो के इंटरनेट पर वायरल होने के बाद लोग चौंक गए हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बाइक सवार शिवहर जिले के नवाब हाई स्कूल के पास से गुजर रहा था, तभी एक पुलिसकर्मी ने उसे रोक लिया. इसके बाद पुलिसकर्मी ने उसे जमकर फटकार लगाई. पुलिसकर्मी वीडियो में इस तरह बाइक ना चलाने की नसीहत देते भी नजर आ रहा है. हालांकि इसके जवाब में शख्स ने जो बोला, वह सुनकर पुलिसकर्मी भी दंग रह गया. बाइक सवार ने बताया कि वह अस्पताल जा रहा है. देखें वीडियो-

इस वीडियो के सामने आने के बाद नगर थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद को भी सफाई देनी पड़ गई. उन्होंने कहा कि ऐसे बाइक चलाने से एक्सीडेंट होने की संभावना बढ़ती है. उन्होंने अनुरोध किया कि लोग ऐसे बाइक ना चलाएं और अपने जान को जोखिम में ना डालें. फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है

कि शख्स पर किस तरह की कार्रवाई की गई. लेकिन सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो के जमकर मजे ले रहे हैं. कुछ लोग इसे पेट्रोल की बढ़ती कीमत के साथ जोड़ रहे हैं और कह रहे हैं कि तेल के दाम बढ़ रहे हैं तो लोग ऐसे ही करेंगे.