भारत ही नहीं दुनियाभर में शादियों के सीजन के दौरान कई ऐसे मामले सामने आते हैं जो वायरल हो जाते हैं। कई बार तो शादी और रिलेशनशिप के कई चौंकाने वाले मामले शादी के दिन ही मंडप पर सामने आते हैं। ऐसा ही एक मामला स्कॉटलैंड से सामने आया है जहां शादी के दौरान कुछ ऐसा हो गया कि दूल्हे और दुल्हन को शादी की पहली रात जेल में बितानी पड़ गई।
दरअसल, यह घटना स्कॉटलैंड के एक शहर की है। डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक क्लेयर नामक महिला की शादी ईमोन नाम शख्स से हो रही थी। पहले यह दोनों एक दूसरे के दोस्त थे और फिर काफी समय तक रिलेशनशिप में रहे। फिर इन दोनों ने शादी करने का फैसला किया और शादी में उनके परिवार के लोग सहित रिश्तेदार भी शामिल हुए थे।
ठीक शादी के दौरान मंडप पर दूल्हे को अपने परिवार की कोई चीज पसंद नहीं आई तो दूल्हे और उसकी मां के बीच कहासुनी हो गई। यह कहासुनी इतनी ज्यादा बढ़ गई कि दूल्हे ने अपनी मां पर ही हाथ उठा दिया और अपनी मां को झिड़क दिया। चौंकाने वाली बात यह है कि इस दौरान दुल्हन और दूल्हे का एक दोस्त भी दूल्हे का साथ दे रहे थे। इसी बीच लोगों ने बीचबचाव किया और मौके पर पुलिस पहुंच गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने दूल्हे और दुल्हन को उठा लिया और जेल में डाल दिया, इस दौरान दूल्हे का दोस्त भी उसके साथ जेल में था। यह शादी के दिन ही हुआ और कहने को तो यह सुहागरात थी लेकिन तीनों ने किसी तरह जेल में बिताया। रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना कुछ पुरानी है लेकिन अब कोर्ट ने इस पर फैसला सुनाया तो यह घटना वायरल हो रही है। कोर्ट ने इन तीनों के ऊपर जुर्माना सुनाया है।