मॉस्को: रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 37 दिनों से जारी है और रूसी सैनिक लगातार यूक्रेन के कई शहरों पर हमला कर रहे हैं. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बड़ा आरोप लगाया है और कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने ही सलाहकारों पर कार्रवाई की है. जो बाइडेन के अनुसार, पुतिन ने अपने कई सलाहकारों को बंधक बनाया है.

पुतिन ने सलाहकारों को हाउस अरेस्ट किया
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ‘अलग-थलग’ हो सकते हैं. उन्होंने अपने कुछ सलाहकारों को हाउस अरेस्ट किया है. यूक्रेन में युद्ध को लेकर तनाव के बारे में पश्चिमी आकलन पर अपनी पहली टिप्पणी में बाइडेन ने कहा कि वह यूक्रेन के कुछ हिस्सों में रूसी हमले को कम करने के मॉस्को के दावों के बारे में भी ‘संदेह’ में हैं.

‘पुतिन को सच नहीं बता रहे अधिकारी’
इससे पहले अमेरिका ने दावा किया था कि यूक्रेन में रूस का बुरा हाल हो गया है और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को यूक्रेन में हो रहे युद्ध की सही स्थिति की जानकारी नहीं है, क्योंकि उनके अधिकारी उन्हें सही जानकारी देने से डरते हैं. व्हाइट हाउस ने खुफिया एजेंसियों के हवाले से कहा कि रूसी अधिकारी अपने ही राष्ट्रपति से सच छिपा रहे हैं.

‘पुतिन को सच बताने से डरते हैं उनके सलाहकार’
व्हाइट हाउस के कम्युनिकेशन डायरेक्टर केट बेडिंगफील्ड ने बताया, ‘हम मानते हैं कि उनके सलाहकारों द्वारा गलत सूचना दी जा रही है कि रूसी सेना कितना बुरा प्रदर्शन कर रही है और रूसी अर्थव्यवस्था को प्रतिबंधों से कैसे पंगु बनाया जा रहा है. वरिष्ठ सलाहकार उनसे सच कहने से डरते हैं.’

‘पुतिन को खुश करने के लिए झूठ बोलते हैं अधिकारी’
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट के बारे में बात की है और कहा है कि पुतिन को कभी भी उनके सलाहकारों की ओर से सच्ची और पूरी जानकारी नहीं मिलती है. उन्होंने आगे कहा कि पुतिन ने तानाशाह के रूप में शासन किया है और इसका नुकसान यह है कि उनके आसपास कोई भी सच बोलने वाला नहीं है. सब उनको खुश करने के लिए झूठ का सहारा लेते हैं.