नई दिल्ली ‘द कपिल शर्मा शो’ से जुड़ी एक खबर बीते कई दिनों से चर्चा में है. इस वायरल खबर में दावा किया जा रहा है कि इस शो में भूरी का किरदार निभाने वाली सुमोना चक्रवर्ती जल्द शो छोड़ने वाली हैं. इस वायरल खबर पर सुमोना चक्रवर्ती ने चुप्पी तोड़ते हुए ऐसी बात कह दी जिसे जानकर आप दंग रह जाएंगे.
शो छोड़ने की खबर पर कही ये बात
हमारी सहयोगी वेब साइट India.com. की रिपोर्ट के मुताबिक सुमोना चक्रवर्ती शो नहीं छोड़ रही हैं. एक्ट्रेस ने कहा- ‘मैं इस शो को बिल्कुल भी नहीं छोड़ने वाली हूं और ना ही ऐसा कुछ करने का सोच रही हूं.’
इस शो की वजह से उड़ी अफवाह
दरअसल, सुमोना चक्रवर्ती जल्द ही नए शो में नजर आने वाली हैं. इस शो का नाम है ‘शोनार बंगला’ इस शो का प्रोमो भी आउट हो गया है. ये एक ट्रेवल शो है जिसमें बंगाल की खूबसूरती से रूबरू करवाया जाएगा. इस शो का प्रोमो आने के बाद से ही ऐसी अफवाह उड़ी कि एक्ट्रेस जल्द ही ‘द कपिल शर्मा शो’ से अलविदा कहने वाली हैं.
पर आने वाले इस शो के बारे में बात करते हुए सुमोना चक्रवर्ती ने कहा- ‘द शोनार बंगला शो के लिए मेरा एक महीने का कमिटमेंट है. इसमें मैं अपने ट्रेवल के प्रति पैशन को दिखा पाऊंगी. इसके साथ ही एक बंगाली होने के नाते गौरवान्वित महसूस कर रही हूं.’
कुछ टाइम के ब्रेक पर जा रहा ‘द कपिल शर्मा शो’
खास बात है कि ‘द कपिल शर्मा शो’ कुछ वक्त के लिए ऑफ एयर होने वाला है. ऐसा इसलिए क्योंकि कपिल शर्मा यूएसए के ट्रेवल पर जा रहे हैं. खबरों की मानें तो ये ब्रेक काफी छोटा हो सकता है. अपने इस टूर के बारे में जानकारी कपिल शर्मा ने पोस्ट के जरिए फैंस को दी थी. कपिल शर्मा ने पोस्ट किया था- ‘साल 2022 में अपने यूएस-कनाडा टूर के बारे में घोषणा करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है. जल्द ही आप लोगों से मिलना होगा.’