मुजफ्फरनगर, खतौली। नगर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए पुलिस प्रशासन ने जीटी रोड पर अतिक्रमण हटवाया।

एसडीएम जीत सिंह राय ने बताया कि अतिक्रमण करने वालों को सात दिन का समय दिया गया था। शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने का काम शुरू किया गया। व्यापारियों ने अपना सामान नालों के ऊपर से हटा लिया था। जीटी रोड पर नवीन मंडी स्थल से अतिक्रमण हटाने की शुरूआत की गई।

वहां पर सड़कों पर रखा सामान हटवाया गया। नाले पर जिन बैंकटहॉल संचालकों, दुकानदारों ने पक्का निर्माण किया हुआ था, वह तुड़वाया गया। नाले के ऊपर आने वाले टिन शेड को भी गिराया गया। मकान व दुकान के प्रथम तल पर जाने के लिए सड़क से बनाए गए जीने भी गिराए गए। इंस्पेक्टर संजीव कुमार, लेखपाल संजय चौहान, नगरपालिका से नेपाल सिंह, सुरेंद्र पाल सिंह, संदीप, चंकी, राहुल मौजूद रहे।
दुकानदार बोले, हम पैमाइश कराएंगे

एसडीएम जीत सिंह राय ने कहा कि लोक निर्माण विभाग की जमीन से कब्जा नहीं हटाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। दुकानदारों ने उन्हें आश्वस्त किया कि वह पैमाईश कराकर यदि नाले के पीछे भी पीडब्लूडी की भूमि है वह खाली करेंगे।

अभियान के दौरान व्यापारी जीशान के नेतृत्व में व्यापारियों ने एसडीएम के साथ पुलिस पालिका द्वारा हटाए जा रहे अतिक्रमण की सराहना करते हुए पुष्प वर्षा की। अभियान से कुछ व्यापारी नाराज भी नजर आए।