लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अपने दूसरे कार्यकाल में कई और जिलों के नाम बदल सकती है। सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में फैजाबाद का नाम अयोध्या और इलाहाबाद का नाम प्रयागराज कर दिया था। लेकिन दूसरी बार सरकार में आते ही बीजेपी के नेताओं की ओर से तमाम जगहों के नाम बदलने के प्रस्ताव सरकार के सामने आने लगे हैं।
बीजेपी के लोकसभा सांसद मुकेश राजपूत ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है और कहा है कि फर्रुखाबाद का नाम पांचाल नगर रखा जाना चाहिए। उन्होंने पत्र में कहा है कि प्राचीन समय में फर्रुखाबाद पांचाल क्षेत्र की राजधानी था और उस वक्त यहां कई जैन और बौद्ध संतों ने उपदेश भी दिया था।
उन्होंने दावा किया है कि मुगल शासक फर्रूखशियर ने 1714 में इसका नाम बदल दिया था और ऐसा उसने भारतीय सभ्यता को ख़त्म करने के लिए किया था।