मेरठ। समाज कल्याण विभाग में तैनात एक अधिकारी की पत्नी शुक्रवार को सिविल लाइन थाने पहुंची। उन्होंने आरोप लगाया कि तीन साल पूर्व उनके यहां संभल और बुलंदशहर में पति की गाड़ी में सरकारी चालक रहे लोग उनसे छेड़छाड़ करते थे। समाज में बदनामी के डर से उन्होंने अब तक शिकायत नहीं की थी। अब उन्होंने सिविल लाइन थाने में तहरीर देकर चालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस के मुताबिक सिविल लाइन थाना क्षेत्र के आफिसर्स हॉस्टल में रहने वाली अधिकारी की पत्नी ने बताया कि तीन साल पहले उनके पति बुलंदशहर, संभल और मुरादाबाद में तैनात रहे हैं। वहां पर सरकारी गाड़ी और चालक भी पति को मिले। आरोप है कि संभल, बुलंदशहर और मुजफ्फरनगर में जो चालक पति की गाड़ी में रहे हैं।

वह अक्सर अभद्रता करते थे और अश्लील फब्तियां कसते थे। उन्होंने सिविल लाइन थाने में तहरीर देकर जांच कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इसके बाद पति भी उनके थाने पहुंचे और पत्नी को लेकर चले गए। इंस्पेक्टर सिविल लाइन रमेश चंद्र शर्मा का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। जांच पड़ताल की जा रही है। जिसके बाद आरोपी चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।