नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा का शनिवार शाम को एक्सीडेंट हो गया. महाराष्ट्र के खोपोली में एक्सप्रेस-वे पर उनकी कार का एक्सीडेंट हुआ. मलाइका को मामूली चोटें आईं और उन्हें तुरंत पास के अपोलो अस्पताल ले जाया गया. पुलिस इंस्पेक्टर शिरिष पवार के मुताबिक, “दुर्घटना मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर 38 किमी के बिंदु पर हुई, जो एक दुर्घटना संभावित क्षेत्र है. तीन वाहन आपस में टकरा गए और तीनों वाहनों को नुकसान पहुंचा है.”
पुलिस इंस्पेक्टर ने आगे कहा, “दुर्घटना के तुरंत बाद गाड़ी वाले वहां से भाग गए और इसलिए किस तरह की चोटें आई हैं यह स्पष्ट नहीं है. हमें बताया गया है कि सभी को बहुत मामूली चोटें आई हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और इसके बाद में एफआईआर दर्ज करेगी.” मलाइका की रेंज रोवर कार दो गाड़ियों के बीच टकरा गई थी.
पुलिस को मिले तीनों कारों के नंबर
खोपोली पुलिस स्टेशन के अस्सिटेंट पुलिस इंस्पेक्टर हरीश कलसेकर ने कहा, “हमें तीनों कारों के रजिस्ट्रेशन नंबर मिल गए हैं और अब हम मालिकों से संपर्क कर पता लगाएंगे कि सचम में क्या हुआ था. अभी, हमने घटना की पुष्टि कर ली है और दुर्घटना कैसे हुई और किसकी गलती थी, इसकी जांच के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी.”
मलाइका अरोड़ा के स्वागत में करीना कपूर खान ने बनाया बिरयानी और हलवा, मसाबा ने बेबो को भिजवाई मठरी
अमृता अरोड़ा ने बोलीं- ‘मलाइका ठीक हैं’
बॉलीवुड के मशहूर पैपराजी विरल भयानी ने भी मलाइका अरोड़ा के घायल होने की बात कही है. इसके साथ ही उन्होंने मलाइका की बहन अमृता अरोड़ा का एक छोटा बयान भी जारी किया है. उन्होंने बताया कि मलाइका ठीक हैं. उन्हें ज्यादा चोटें नहीं आई हैं. अमृता ने कहा है कि उनकी बहन मलाइका ठीक हैं.
मलाइका अरोड़ा एक फैशन इवेंट में हुईं थी शामिल
मलाइका अरोड़ा शनिवार दोपहर एक फैशन इवेंट में शामिल हुईं थीं. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर इस इवेंट की तस्वीरें और वीडियो भी शेयर की थीं.