नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर ऐसे कई तरह के वीडियो मौजूद हैं, जिसमें देसी जुगाड़ की मदद से कई बिगड़े काम चुटकी में बन जाते हैं. हालांकि, इसमें रिस्क भी काफी होता है. देसी जुगाड़ का भारत में सबसे ज्यादा यूज किया जाता है. विदेशों में इसी को लाइफ हैक ट्रिक कहा जाता है. जुगाड़ का यूज करते वक्त हमें कई बार सफलता मिल पाती है तो कई बार नहीं. चलिए हम आपको ऐसे ही एक जुगाड़ के बारे में बताते हैं, जिसके बारे में जानने के बाद आप हैरान रह जाएंगे.

अचानक हवा में एयरक्राफ्ट का इंजन हुआ बंद
बिगड़ते काम को बनाने के लिए कई बार लोग देसी जुगाड़ का सहारा लेते हैं. कुछ लोग तो देसी जुगाड़ के नाम पर हद से ज्यादा ही ट्रिक का यूज करते हैं, जिससे उसका मजाक बनाया जाने लगता है. कि कैसे लाइट एयरक्राफ्ट का इंजन हवा में ही बंद हो जाता है. इसके बाद पायलट ने ऐसा जुगाड़ लगाया, उसे देखकर आपके होश फाख्ता हो जाएंगे. जी हां, पायलट ने खुद को एयरक्राफ्ट से बांधा और फिर बाहर निकलकर आगे लगे पंखे को हाथ से नचाया.

सिर्फ एक जुगाड़ से रिस्टार्ट हुआ इंजन
इस ट्रिक से बंद हुआ एयरक्राफ्ट फिर से चलने लगा. पायलट को यह कंफर्म नहीं था कि ऐसा करने से एयरक्राफ्ट दोबारा चल पाएगा, लेकिन उसने फिर भी कोशिश की और वह सफल रहा. इस जुगाड़ से वह बड़ी मुसिबत से बच निकला. एयरक्राफ्ट को रिस्टार्ट करने का यह तरीका काम आया. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इंस्टाग्राम पर aircraftmaintenancengineer नाम के अकाउंट द्वारा इस वीडियो शेयर किया गया है. करीब 10 हजार लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है.