नई दिल्ली: एक्टर गुरमीत चौधरी के घर किलकारी गूंज उठी है. देबिना ने 3 अप्रैल को बिटिया को जन्म दिया है. ये खुशखबरी गुरमीत ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बेहद खूबसूरती से दी. एक्टर का ये वीडियो फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. आपको बता दें कि 3 अप्रैल को भारती सिंह ने भी बेटे को जन्म दिया. जिसके बाद फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई थी.
देबिना ने दिया बेटी को जन्म
गुरमीत चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में तीन हाथ नजर आ रहे हैं. सबसे पहले गुरमीत का हाथ खुलता है, फिर देबिना अपना हाथ खोलती है और फिर अंत में एक बच्चे का हाथ दिखाई देता है. गुरमीत चौधरी द्वारा शेयर किया गया ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस को गुरमीत का ये खुशखबरी देने का अंदाज काफी पसंद आ रहा है.
हेडस्टैंड वाली फोटो हुई वायरल
इसके अलावा प्रेग्नेंसी के दौरान देबिना की एक फोटो वायरल हुई थी, जिसमें वो प्रेग्नेंसी के आखिरी दिनों में हेडस्टैंड करती नजर आईं. फोटो में आप देख सकते हैं कि देबिना हेडस्टैंड कर रही हैं और गुरमीत चौधरी उन्हें मॉनिटर कर रहे हैं. देबिना ने इस हेडस्टैंड को लेकर बयान दिया था कि ऐसा नहीं था कि उन्होंने रातोरात हेडस्टैंड करना सीख लिया, बल्कि वो प्रेग्रेंसी से पहले से ही इसकी प्रैक्टिस कर रही हैं.
तीन बार की शादी
आपको बता दें, गुरमीत और देबिना लंबे समय से साथ हैं. देबीना और गुरमीत ने पहले भागकर शादी रचाई थी. दोनों ने साल 2006 में ही शादी कर ली थी, जिसके बारे में घरवालों को कोई जानकारी नहीं थी. इसके बाद देबीना और गुरमीत ने दोबारा साल 2011 में शादी रचाई और यह शादी घरवालों की मौजूदगी में रजिस्टर मैरिज हुई थी. शादी के बाद रिसेप्शन रखा गया, जिसमें परिवार के लोगों के अलावा कुछ क्लोज फ्रेंड्स शामिल हुए थे. साल 2021 में दोनों ने तीसरी बार शादी की, जिसके बाद देबिना प्रेग्नेंट हुईं.