नई दिल्ली: ‘द कश्मीर फाइल्स’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है. जिन्होंने ने भी इस फिल्म को देखा है वो कश्मीरी पंडितों की तकलीफ को देखकर अपने आंसुओं पर काबू नहीं कर पा रहे हैं. इस बीच अक्षय कुमार की पत्नी और जानी-मानी एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ के टाइटल पर जोक मारा था जो फिल्म निर्माता अशोक पंडित को पसंद नहीं आया. अब अशोक पंडित ने ट्विंकल के व्यंग्य पर आपत्ति जताई है.
अशोक पंडित ने किया ये ट्वीट
फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने ट्विंकल खन्ना को जवाब देते हुए ट्वीट किया- ‘मैम आप बहुत लेट हो गई हैं. कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर बनी फिल्म ने पहले ही सांप्रदायिकता के ताबूत में #IslamicTerrorism की कील ठोक दी है. आपसे निवेदन करता हूं कि 7 लाख कश्मीरी पंडितों के नरसंहार के प्रति इतना असंवेदनशील ना हों.’
ट्विंकल खन्ना ने कसा था ये तंज
‘द कश्मीर फाइल्स’ पर रिएक्ट करते हुए ट्विंकल खन्ना ने लिखा था- ‘एक डायरेक्टर के ऑफिस में मीटिंग के दौरान सुनने को मिला कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ की सफलता के बाद, ऐसी फिल्मों के टाइटलों की बाढ़ आ गई है. जाहिर है बड़े शहरों के नाम पहले रजिस्टर किए जा चुके हैं .लेकिन अब गरीब लोग अंधेरी फाइल्स, खार-डंडा फाइल्स यहां तक कि साउथ बॉम्बे फाइल्स जैसे नाम रजिस्टर करा रहे हैं.’
मां डिंपल के साथ शेयर किया आइडिया
ऐसे में ट्विंकल ने इस बात पर रिएक्ट करते हुए कहा- ‘मुझे भी अपनी फिल्म के लिए टाइटल ढूंढना था. ऐसे में मैंने अपनी फिल्म का आइडिया मां डिंपल से शेयर किया और कहा कि मैं जल्द ही नेल फाइल्स नाम की एक फिल्म बनाने जा रही हूं.’
छात्रों को 15 लाख रुपये देंगे निर्देशक विवेक अग्निहोत्री
‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री पत्नी और जानी-मानी एक्ट्रेस पल्लवी जोशी संग भोपाल के माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय में पहुंचे थे. ये दोनों सितारे इस विश्वविद्यालय में आयोजित फिल्मोत्सव में शरीक हुए. इस फिल्मोत्सव में पहुंचने के बाद निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने बच्चों को आर्थिक मदद देने का ऐलान किया. विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि ‘विश्वविद्यालय में फिल्म अध्ययन के लिए 5 विद्यार्थियों को 50 हजार रुपए की स्कॉलरशिप देंगे. कुल मिलाकर 15 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे.