नई दिल्ली. बीएसएनएल भारत में अपने यूजर्स को 30 दिन वाले सबसे किफायती प्रीपेड प्लान ऑफर करता है. हम जिस प्लान की बात कर रहे हैं, वो 16 रुपये में आता है और इसकी वैलिडिटी पूरे 30 दिन तक रहती है. इस योजना के साथ कोई एसएमएस और डेटा लाभ शामिल नहीं हैं. बीएसएनएल ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि यह प्लान “20 पैसे/मिनट की ऑन-नेट कॉल्स + 20 पैसे/मिनट की ऑफ-नेट कॉल्स” चार्ज करता है. अगर आप अपने बीएसएनएल सिम को एक्टिव रखना चाहते हैं तो यह वॉयस वाउचर एक अच्छा दांव हो सकता है. इसके अलावा बीएसएनएल के पास और भी कई प्लान्स हैं…
बीएसएनएल का 147 रुपये वाला प्लान
यदि आप बीएसएनएल से एक सॉलिड और किफायती प्रीपेड प्लान चाहते हैं जो 30 दिनों की वैधता के साथ आता है, तो एसटीवी_147 भी एक बुरा विकल्प नहीं है. विशेष रूप से क्योंकि यह यूजर्स के लिए डेटा और वॉयस कॉलिंग लाभ दोनों के साथ आता है. इस प्लान के साथ यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के अलावा 10GB डेटा और बीएसएनएल ट्यून्स की सुविधा मिलती है. इस प्लान में कोई एसएमएस बेनिफिट शामिल नहीं है.
बीएसएनएल का 247 रुपये वाला प्लान
यदि आप थोड़ा अधिक भुगतान कर सकते हैं, तो आप बीएसएनएल का 247 रुपये वाला प्लान चुन सकते हैं. यह प्लान यूजर्स के लिए एसएमएस बेनिफिट्स भी बंडल करता है. यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ 50GB डेटा और बीएसएनएल ट्यून्स और इरोज नाउ एंटरटेनमेंट सर्विसेज के साथ 100 एसएमएस / दिन मिलते हैं.
बीएसएनएल का 299 रुपये वाला प्लान
यह एक और रोमांचक स्पेशल टैरिफ वाउचर है जिसे आप बीएसएनएल से प्राप्त कर सकते हैं. इस प्लान के साथ यूजर्स को रोजाना 3GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS/दिन की सुविधा मिलती है. फेयर यूसेज पॉलिसी डेटा समाप्त होने के बाद इंटरनेट की गति घटकर 80 केबीपीएस हो जाती है. वहीं, वोडाफोन आइडिया, भारती एयरटेल और रिलायंस जियो जैसे टेलीकॉम ऑपरेटर भी प्रीपेड प्लान लेकर आए हैं जो 30 और 31 दिनों की वैधता प्रदान करते हैं.