चंबा। साहो मार्ग पर मच्छराली नामक स्थान पर एक स्कूटी के सड़क से नीचे लुढ़क जाने से देवरानी-जेठानी की मौत हो गई। हादसे में मृतकों की पहचान रितु पत्नी संजय और प्रीति पत्नी कर्ण दोनों निवासी लुडेरा डाकघर बरौर तहसील व जिला चंबा के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि दोनों महिलाएं स्कूटी सीखने के लिए घर से निकली थीं। जब वे मच्छराली मंदिर के समीप पहुंची तो अचानक स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गई। हादसे की भनक लगते ही स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस व प्रशासन को भी सूचित किया।

सूचना मिलते ही पुलिस दल ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के साथ राहत एवं बचाव कार्य आरंभ किया। कुछ ही देर में रितु को खाई से निकालकर मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। देर रात तक सर्च ऑपरेशन चलाने के बावजूद भी दूसरी महिला का कोई सुराग नहीं मिला।

मंगलवार सुबह एक बार फिर से पुलिस व एनडीआरएफ ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन शुरू किया तो प्रीति का शव बरामद हुआ। एसडीएम चम्बा नवीन तंवर ने बताया कि प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को 20 हजार रुपए की फौरी राहत राशि प्रदान कर दी गई है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।