ज्‍योतिष के अनुसार सभी ग्रहों के परिवर्तन का हमारे जीवन पर गहरा असर पड़ता है। लेकिन आने वाले दिनों में तो ग्रहों के अधिपति स्‍वयं सूर्य का राशि परिवर्तन होने जा रहा है। इसका सभी राशियों पर प्रभाव पड़ेगा। 14 अप्रैल सूर्य राशि बदलेंगे। वे अभी मीन राशि में हैं। इसके बाद वे अपनी उच्‍च राशि मेष में प्रवेश करेंगे। यह राशि परिवर्तन 3 राशि वालों के लिए अत्‍यंत शुभ साबित हो सकता है।

मीन राशि: मीन राशि के जातकों के लिए सूर्य का यह गोचर बहुत धन लाभ देगा। कहीं से अचानक धन मिल सकता है। निवेश से भी फायदा हो सकता है। आप अपनी वाणी के बूते पर ही अनेक काम कर लेंगे। व्‍यापारियों के लिए यह समय बहुत शुभ रहेगा। आपकी आर्थिक स्थिति को खासी मजबूती मिलेगी। नौकरी करने वालों को नया जॉब ऑफर हो सकता है।

कर्क राशि: सूर्य का मेष में गोचर इस बार कर्क राशि के जातकों को जॉब्‍स या करियर में बहुत सफलता दिलाएगा। नई नौकरी के योग हैं। प्रमोशन या इंक्रीमेंट मिल सकता है। बिजनेस में फायदा हो सकता है। यह समय उन्‍हें हर तरह से फायदा दिलाएगा। अधिक आय से आपकी आर्थिक स्थिति में भी मजबूती लाएगी। नए वाहन या घर के खरीदने का भी योग है।

मिथुन राशि: मेष राशि में प्रवेश करने के पश्‍चात सूर्य देव का मिथुन राशि के 11वें भाव में गोचर होगा। यह आय एवं लाभ का भाव होता है। इस कारण इस राशि के लोगों की आय बढ़ेगी। अचानक से धन की प्राप्ति हो सकती है। कारोबारियों को भी बहुत लाभ होगा। आय बढ़ेगी। मिथुन के स्‍वामी बुध एवं सूर्य मित्र ग्रह हैं। ऐसे में इस गोचर के चलते ये जातक अपनी दमदार वाणी का भरपूर फायदा उठा पाएंगे।

‘ इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’