लखनऊ. गोरखनाथ मंदिर पर हमले का आरोपी मुर्तजा अब्बासी ने एटीएस के पूछताछ में न सिर्फ अपने गुनाहों को काबुल किया है बल्कि हमले के पीछे की वजह भी बताई. है उसके कबूलनामे से एक बात साफ़ है कि कट्टरपंथियों ने किस कदर उसका ब्रेनवाश किया था. मुर्तजा के पूछताछ का एक वीडियो सामने आया जिसमें वह कहता नजर आ रहा है कि मुसलमानों के साथ गलत हो रहा है. CAA NRC भी गलत हो रहा है, कर्नाटक में हिजाब वियवद भी गलत है. वह फिर आगे कहता है कि किसी न किसी को कुछ करना होगा. मैं पूरी रात सो नहीं पाया और मैंने यह कदम उठाया.
मुर्तजावीडियो में बता रहा है कि बहुत से एंगल से हम सोच रहे थे, जस्टीफ़ाइड करने का कि हां भाई CAA, NRC भी कर रहे हैं. हमारे साथ भी गलत हो रहा है. मेरे दिमाग में बस यही जस्टिफिकेशन चल रहा था. कोई काम करने के पहले आदमी उसका जस्टिफिकेशन भी तो खोजता है. भाई कर्नाटक में भी मुसलमानों के साथ गलत हो रहा है. किसी को तो करना होगा. कोई नहीं कर रहा है. तो हमने सोचा अब कर ही दो भाई. काफी दिमाग में डिप्रेशन था. नेपाल में भी नहीं सो पाए थे. टैंपो पर चढ़े. गोरखपुर के लिए हमने। कहा गोरखनाथ मंदिर पर ही उतार देना. पुलिस है वहां उसी पर हम अपना कर देंगे और कुछ फिर चले जाएंगे. काम तमाम हो जायेगा मेरा.
मुर्तजा के आतंकी संगठन जुड़े होने की सम्भावना बढ़ी
मुर्तजा के कबूलनामें को सुनकर लग रहा है कि उसे कितना रेडिक्लाइज किया गया है. उसका इतना ब्रैनवॉश किया गया था कि वह मरने और मारने की तैयारी के साथ आया था. मुर्तजा के कबूलनामे के बाद इस सवाल का जवाब हां में होने की संभावना बढ़ गई है कि मुर्तजा के आतंकी संगठनों के संपर्क में था. उधर एक और वीडियो सामने आया है कि जिसमें आईएसआईएस के आतंकी के हाथ में वैसा ही हथियार दिख रहा है, जैसा मुर्तजा ने हाथ में था.