इंदौर। 15 करोड़ रुपये कीमती ड्रग के मामले में चंदन नगर पुलिस मुजफ्फरनगर से खाली हाथ लौट आई है। जिन ड्रग माफिया की तलाश में छापा मारा वह पहले ही फरार हो चुका था। उस ने पुलिस को चकमा देने के लिए कारखाना भी खाली कर दिया था। पुलिस ने कारखाना को सील कर दिया है।

एडिशनल डीसीपी जोन-4 प्रशांत चौबे के मुताबिक आरोपित अंकुर जाट और राजू चौरसिया की तलाश में दल भेजा गया था। जानकारी मिली की आरोपित कारखाना (बालाजी इंटरप्राइजेस) बंद कर के भाग गया है।

जानकारी जुटाने पर पता चला आरोपित ने साथियों की गिरफ्तारी की खबर मिलते ही कारखाना से सारे ड्रम निकाल लिए। पुलिस ने मंसूरपूर पुलिस की मदद से कारखाना में छानबीन की और जानकारी जुटाई। पुलिस ने साथ में दवा एवं औषधि विभाग के अफसरों को भी साथ लिया और सील कर दिया।