मेरठ जनपद में रोहटा थाना क्षेत्र के गांव आजमपुर के जंगल में शनिवार को एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई। पुलिस के अनुसार, शव तीन-चार दिन पुराना लग रहा है। उसके शरीर पर चोट के निशान भी मिले है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा किया है
बड़ौत मार्ग पर आजमपुर गांव के जंगल में खड़ोली निवासी मदन पाल के खेत हैं। शनिवार को मदन पाल खेत पर पहुंचा तो वहां शव पड़ा देखा। उसने आसपास के ग्रामीणों को सूचना दी, लेकिन कोई उसकी पहचान नहीं कर पाया। थाना प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र सिंह ने आशंका जताई कि युवक की हत्या करने के बाद शव को यहां फेंका गया है।
बपारसी में हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार
मेरठ जनपद में सरधना थाना क्षेत्र के बपारसी गांव में करीब एक साल पहले युवक की हत्या कर दी गई थी। वहीं पुलिस ने इस मामले में शनिवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस प्रकरण में 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। दूसरे मुकदमे के पांच अन्य लोग नामजद हैं।
बपारसी गांव में बीते साल मई में दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और धारदार हथियार चले थे। पथराव और फायरिंग भी हुई थी। दोनों पक्षों से नौ लोग घायल हुए थे। अस्पताल में उपचार के दौरान सुरेंद्र पुत्र हंसराज की मौत हो गई थी। सुरेंद्र के भतीजे दीपक ने 11 लोगों विनोद, सुबोध, रवि पुत्र कालू, अशोक पुत्र बुद्ध सिंह, नरेंद्र पुत्र जगरूप, हरपाल पुत्र बुद्ध सिंह, आकाश पुत्र सतीश, शेरसिंह पुत्र हरपाल, आकाश पुत्र अशोक, दीपक पुत्र भवी सिंह व दुष्यंत पुत्र शक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस ने शनिवार को दो आरोपी आकाश पुत्र सतीश व दुष्यंत पुत्र शक्ति को जेल भेज दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण वर्मा ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।