नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के एक समुद्र तट पर मिले एक रहस्यमयी जीव की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इस जीव के होंठ बिल्कुल इंसानों से मिलते-जुलते नजर आ रहे हैं. इसी महीने 5 अप्रैल को एक स्थानीय शख्स ड्रयू लैम्बर्ट बोंडी बीच पर घूम रहा था, तभी उसे समुद्र के किनारे एक अजीबोगरीब चीज नजर आई. जैसे ही उसने पास आकर देखा तो वह हैरान रह गया. उसने पहले कभी ऐसा जीव नहीं देखा था, उस शख्स के मन में ख्याल आया कि क्या यह एक एलियन है.
ऑस्ट्रेलियाई समुद्र तट पर मिला रहस्यमयी जीव
लैम्बर्ट ने तुरंत ही रहस्यमयी जीव की तस्वीर खींची और वीडियो भी बनाया. जीव के बड़े-बड़े होंठ दिखाई दे रहे थे, जो बिल्कुल इंसानों की तरह थे. हालांकि, बाकी की त्वचा एक शार्क की तरह दिखाई दे रही थी. लैम्बर्ट ने इसकी जानकारी न्यूज चैनल्स को दी और फेसबुक पर रहस्यमयी खोज का एक वीडियो पोस्ट किया. पोस्ट में उन्होंने अनुमान जताया कि यह एक बोन शार्क है क्योंकि इसकी त्वचा और पिछला हिस्सा, शॉर्क की तरह दिखाई दे रहा है.
शख्स ने वीडियो बनाकर फेसबुक पर किया पोस्ट
लैम्बर्ट ने याहू न्यूज को बताया कि रहस्यमयी जीव लगभग आधा मीटर लंबा था और उसके होंठ मानव की तरह और त्वचा शार्क जैसी थी. उसने कहा, ‘मैं बोंडी में 20 साल से रह रहा हूं और मैंने पहले कभी ऐसा कुछ नहीं देखा.’ वीडियो वायरल होने के बाद कुछ लोगों ने कमेंट बॉक्स में लिखा कि यह कॉफिन रे की तरह दिखाई दे रही है. हो सकता है कि यह जीव ‘कॉफिन रे’ की एक प्रजाति हो.
आखिरकार पता चल गया रहस्यमयी जीव का नाम
हालांकि, लेटिटिया हन्नान स्थित सी लाइफ सिडनी एक्वेरियम के एक सुपरवाइजर ने पुष्टि की कि यह वास्तव में एक कॉफिर रे थी, जिसे ऑस्ट्रेलियन नम्बफिश भी कहा जाता है. मौत के बाद बॉडी डिकम्पोज हो गई थी, जिसकी वजह से नम्बफिश की डेडबॉडी फूल गई थी.