मेरठ. उत्तर प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के बाद अब एमएलसी चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का जलवा जारी है. मंगलवार को चल रही 27 सीटों की काउंटिंग में कई सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों की जीत हो गई है, जबकि काफी सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. बता दें कि इस चुनाव में बीएसपी और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार खड़े नहीं किए थे. इसी के चलते लड़ाई सीधे-सीधे समाजवादी पार्टी (एसपी) और बीजेपी के बीच है. हालांकि, इस चुनाव में भी एसपी के उम्मीदवार बीजेपी के प्रत्याशियों से काफी बड़े मार्जिन से हारते दिख रहे हैं.

जानें कहां से कौन जीता

  • बहराइच-श्रावस्ती सीट से बीजेपी की डॉक्टर प्रज्ञा त्रिपाठी
  • लखनऊ सीट से बीजेपी के रामचंद्रन प्रधान
  • बाराबंकी सीट से बीजेपी के अंगद सिंह
  • बलिया सीट से बीजेपी के रवि शंकर सिंह पप्पू
  • आगरा सीट से बीजेपी के विजय शिवहरे
  • मेरठ-गाजियाबाद सीट से बीजेपी के धर्मेंद्र भारद्वाज
  • फैजाबाद अंबेडकरनगर सीट से बीजेपी के हरिओम पाण्डेय
  • जौनपुर सीट से बीजेपी के बृजेश सिंह प्रिंशु
  • बिजनौर-मुरादाबाद सीट से बीजेपी के सत्यपाल सिंह सैनी
  • देवरिया-कुशीनगर सीट से बीजेपी के रतनपाल सिंह
  • फतेहपुर सीट से बीजेपी के अविनाश सिंह चौहान
  • गोरखपुर-महराजगंज सीट से बीजेपी के सीपी चंद
  • बस्ती सीट से बीजेपी के सुभाष यदुवंश
  • सहारनपुर-मुजफ्फरनगर सीट से बीजेपी के वंदना वर्मा
  • गाजीपुर सीट से बीजेपी के विशाल सिंह
  • वाराणसी सीट से निर्दलीय उम्मीदवार अन्नपूर्ण सिंह
  • झांसी सीट से बीजेपी की रमा निरंजन
  • गोरखपुर सीट से बीजेपी के सीपी चंद
  • फर्रुखाबाद-इटावा सीट से बीजेपी के प्रांशु दत्त द्विवेदी
  • प्रतापगढ़ सीट से जनसत्ता दल से अक्षय प्रताप सिंह
  • रायबरेली सीट से बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह
  • रामपुर बरेली सीट से बीजेपी के कुंवर महाराज सिंह

गौरतलब है कि विधान परिषद चुनाव के लिए शनिवार को 36 सीटों पर मतदान होना था, लेकिन बीजेपी के 9 प्रत्याशी निर्विरोध चुन लिए गए, लिहाजा 27 सीटों के लिए ही वोटिंग हुई.

राज्य की 100 सदस्यीय विधान परिषद में इस समय बीजेपी के 34, जबकि एसपी के 17, बीएसपी के चार और कांग्रेस, अपना दल (सोनेलाल) और निषाद पार्टी के एक-एक सदस्य हैं. वहीं, शिक्षक दल के दो, जबकि निर्दल समूह का एक और एक निर्दलीय सदस्य भी विधान परिषद में मौजूद है.