रणबीर कपूर का नाम बॉलीवुड की कई हसीनाओं के साथ जुड़ा लेकिन कपूर परिवार की बहू बनना आलिया भट्ट की लकीरों में ही लिखा था. ऐसे में अब रणबीर कपूर की शादी के मौके पर जानिए उनकी एक्स गर्लफ्रेंड्स क्या कर रही हैं और किस हाल में हैं.
सोनम कपूर: रणबीर कपूर ने साल 2007 में सोनम कपूर के साथ फिल्म ‘सांवरिया’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म की रिलीज के साथ ही सोनम कपूर और रणबीर कपूर के रिलेशन ने चर्चे शुरू हो गए थे. हालांकि ये रिश्ता बहुत लंबा नहीं चल पाया था.
सोनम कपूर ने 8 मई 2018 को बिजनेसमैन आनंद आहूजा के साथ शादी कर ली थी और अब सोनम कपूर अपने पहले बच्चे के साथ प्रेग्नेंट हैं.
दीपिका पादुकोण: साल 2008 में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण फिल्म ‘बचना-ए-हसीनो’ में दिखाई दिए. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान रणबीर दीपिका एक दूसरे के करीब आए और दोनों काफी सीरियस रिलेशन में भी रहे.
हालांकि रणबीर दीपिका का भी ब्रेकअप हो गया था जिसके बाद दीपिका डिप्रेशन में चली गई थीं. खुद दीपिका कई बार इंटरव्यू में इस बारे में बातें करती दिखाई दे चुकी हैं. दीपिका ने 14 नवंबर 2018 को रणवीर सिंह के साथ शादी कर ली थी और फिलहाल दोनों एक दूसके के साथ हैपी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रहे हैं.
कैटरीना कैफ: रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ का रिलेशन भी जहजाहिर रहा. फिल्मी परदे के साथ-साथ रियल लाइफ में भी इस जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. यहां तक की कैटरीना रणबीर लिव इन में भी रहने लगे थे और कैटरीना रणबीर के साथ कपूर फैमिली के क्रिसमस लंच में शामिल होने के लिए पहुंचीं थीं.