एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी के जयपुर दौरे का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो के बारे में दावा किया जा रहा था कि नंदपुरी इलाके में ओवैसी की मौजूदगी के बीच पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए थे. अब राजस्थान पुलिस ने इस मामले की सच्चाई सभी के सामने रखी है.

पुलिस जांच में क्या निकला?
आपको बता दें कि पुलिस ने जब इस वीडियो की जांच कराई तो एक्सपर्ट की रिपोर्ट में पता चला कि वहां ओवैसी साहब जिंदाबाद के नारे लगे थे. पुलिस के मुताबिक, ‘सभा के कई वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहे थे. इस वायरल वीडियो में आवाज साफ नहीं होने से पाकिस्तान का नारा लगने का भ्रम हो रहा था. कुछ लोग उसे भ्रामक तथ्यों के साथ वायरल कर रहे थे.’ यानी अब पुलिस के बयान के बाद ये स्पष्ट हो गया है कि Viral Video में कोई सच्चाई नहीं है.

फेक पोस्ट करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई: DCP
इस मामले को लेकर इलाके के डीसीपी साउथ मृदुल कच्छावा ने कहा है कि गलत तथ्यों के साथ इस वीडियो को फैलाने वालों के खिलाफ अब कार्रवाई की जाएगी. पत्रकारों से बातचीत में डीसीपी ने दोहराया कि पुलिस अन्वेक्षण टीम ने दो वीडियो की गहन जांच और पड़ताल की और किसी भी क्लिप में आपत्ति जनक कंटेंट नहीं पाया गया है.