शामली। दो दिन के रिमांड पर लाए गए कुख्यात बदमाशों से तीन जिलों की पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस के साथ ही कई जिलों की खुफिया विभाग की टीम भी जानकारी जुटा रही है। आज कई जांच एजेंसी भी पूछताछ को थानाभवन पहुंच सकती हैं।
चार अप्रैल को थानाभवन थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान कार सवार अनिल उर्फ पिंटू को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने कार से एके-47 राइफल व 1300 जिंदा कारतूस बरामद किए थे, जबकि कार से दो अन्य लोग फरार हो गए थे। पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपित ने बताया था कि उसने यह राइफल अपने साथी अनिल बंजी के साथ मिलकर 11 लाख रुपये में संजीव जीवा के गुर्गों से खरीदी थी। पुलिस ने फरार आरोपितों की जानकारी और एके-47 के बारे में पूछताछ को कोर्ट से सात दिन का रिमांड मांगा था।
कोर्ट से दो दिन का रिमांड मिलने के बाद गुरुवार को थानाभवन पुलिस मुजफ्फरनगर जेल से अनिल उर्फ पिंटू और मेरठ जेल से अनिल बंजी को लेकर थाने पहुंची। उसके बाद से आरोपितों से पूछताछ चल रही है। पुलिस सूत्रों की मानें तो पुलिस ने पहले दिन फरार आरोपितों की जानकारी को लेकर दोनों बदमाशों से पूछताछ की है। एएसपी ओपी सिंह और सीओ श्रेष्ठा ठाकुर ने भी थानाभवन थाने पहुंचकर आरोपितों से पूछताछ की है।
रिमांड पर लिए गए आरोपितों से शामली पुलिस के साथ ही सहारनपुर और मुजफ्फरनगर की पुलिस भी पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही खुफिया विभाग की नजर भी आरोपितों पर है। सूत्रों की माने तो स्थानीय आइबी भी बदमाशों से पूछताछ कर रही है।
अनिल बंजी और अनिल उर्फ पिंटू से पूछताछ के लिए आज एनआइए लखनऊ और आइबी दिल्ली भी थानाभवन पहुंच सकती है। पुलिस सूत्रों की माने तो टीम को आरोपितों के रिमांड की जानकारी दे दी गई है। गुरुवार देर रात या शुक्रवार सुबह तक टीम पहुंच जाएगी।