कोरोना महामारी के बाद से बीमारी के इलाज पर खर्च बढ़ने से हेल्‍थ इंश्‍योरेंस पॉल‍िसी खरीदने वालों की संख्‍या तेजी से बढ़ी है. एक र‍िपोर्ट के अनुसार पहले ट‍ियर-1 स‍िटी में हेल्‍थ इंश्‍योरेंस खरीदने वालों की संख्‍या सबसे ज्‍यादा होती थी. लेक‍िन अब ट‍ियर-2 और ट‍ियर-3 स‍िटी में भी लोग खूब हेल्‍थ इंश्‍योरेंस प्‍लान ले रहे हैं.

क‍िसी भी तरह की मेड‍िकल इमरजेंसी होने पर हेल्‍थ इंश्‍योरेंस प्‍लान इलाज में आपकी आर्थ‍िक रूप से मदद करता है. लेक‍िन कुछ कंपन‍ियां गलत तरीके से प्‍लान बेंच रही हैं, ज‍िससे भव‍िष्‍य में आपका पैसा डूब सकता है. ऐसे में हेल्‍थ इंश्‍योरेंस खरीदने वालों के ल‍िए इंश्‍योरेंस रेग्‍युलेटर भारतीय बीमा न‍ियामक व व‍िकास प्राध‍िकरण ने एडवाइजरी जारी की है.

दरअसल कई बार लोग जल्‍दबाजी में हेल्‍थ इंश्‍योरेंस पॉल‍िसी खरीद लेते हैं लेक‍िन जरूरी चीजों की तरफ ध्‍यान नहीं देते. ड‍िज‍िटल युग में तमाम लोग ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म से पॉल‍िसी लेते हैं. ऐसे में इरडा की सलाह है क‍ि यह जरूर जांच लें, ज‍िस कंपनी से आप पॉल‍िसी खरीद रहे हैं वो इसके ल‍िए रेग्‍युलेटर से अध‍िकृत है या नहीं.

यद‍ि आप क‍िसी ऐसी कंपनी से पॉल‍िसी लेते हैं जो अध‍िकृत नहीं है तो आपका पैसा डूब सकता है. संभव है क‍ि हेल्‍थ इमरजेंसी में आपको बीमा कवर का फायदा भी न म‍िले. इंश्‍योरेंस रेग्‍युलेटर ने अपनी वेबसाइट पर एक अनध‍िकृत और अपंजीकृत कंपनी के बारे में लोगों को सचेत क‍िया है.

13 अप्रैल 2022 को इरडा की तरफ से जारी नोट‍िस में कहा गया है क‍ि इवेन हेल्‍थकेयर प्राइवेट ल‍िम‍िटेड एक अनध‍िकृत कंपनी है. यह इरडा से रज‍िस्‍टर्ड नहीं है. इसल‍िए इसके ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म से हेल्‍थ इंश्‍योरेंस लेने पर आप धोखाधड़ी के श‍िकार हो सकते हैं.

वेबसाइट पर जारी सकुर्लर में इरडा ने ल‍िखा, ‘संज्ञान में आया है इवेन हेल्‍थकेयर प्राइवेट ल‍िम‍िटेड हेल्‍थ प्‍लान पेश कर रही है. इस कंपनी का कॉरपोरेट ऑफ‍िस 311, 6वीं मेन रोड, एचएएल 2 स्‍टेज, इंद‍िरा नगर, बेंगलुरु, कर्नाटक-560038 में है. इवेन हेल्‍थकेयर की तरफ से ऑफर की जाने वाली योजनाएं हेल्‍थ इंश्‍योरेंस नहीं हैं.