ढेर सारा पैसा, लग्‍जरी लाइफ नई-नई जगहों पर घूमने की ख्‍वाहिश सभी के मन में होती है. लेकिन सभी लोगों का यह सपना पूरा नहीं होता है. कई बार तो कड़ी मेहनत और तमाम कोशिशों के बाद भी घर में पैसा (Money) नहीं टिकता है. वास्‍तु शास्‍त्र में कुछ ऐसे प्रभावी टिप्‍स बताए गए हैं, जो आपके जीवन में पैसों की तंगी नहीं होने देते हैं. वास्‍तु शास्‍त्र में कुछ ऐसे पौधों के बारे में बताया गया है, पैसों को चुंबक की तरह खींचते हैं. इन पौधों का घर में होना भाग्‍य चमका सकता है.

चुंबक की तरह पैसा खींचते हैं ये पौधे
वास्‍तु शास्‍त्र में 2 ऐसे पौधो के बारे में बताया गया है जो पैसों को चुंबक की तरह खींचते हैं. ये पौधें हैं क्रासुला और मनी प्‍लांट . क्रासुला पौधे की पत्तियां मोटी और हरे-पीले रंग के मिश्रण के कलर की होती हैं. इस पौधे को घर में लगाना बहुत शुभ होता है. इससे आर्थिक स्थिति बेहतर होती है.

वहीं मनी प्‍लांट लगाना भी बहुत शुभ माना गया है. मनी प्‍लांट अधिकांश घरों में लगा होता है लेकिन इसे लेकर की गईं कुछ ग‍लतियों के चलते इससे होने वाला पूरा फायदा नहीं मिलता है.

मनी प्‍लांट लगाने में न करें ये गलती
मनी प्‍लांट को घर की उत्‍तर-पूर्व या उत्‍तर दिशा में लगाना चाहिए. वहीं व्‍यापार में वृद्धि के लिए दुकान के दक्षिण दिशा में गमले में मिट्टी भरकर मनी प्लांट लगाएं. मनी प्‍लांट को कभी भी कांच की बोतल में न लगाएं. यदि मनी प्‍लांट में दूध मिश्रित पानी डालें तो बहुत ही तेजी से आर्थिक स्थिति में सुधार दिखाई देता है.