मेरठ में शुक्रवार शाम मुठभेड़ के बाद दौराला पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से दो दिन पहले लूटी हुई स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की है। गिरोह के दो युवक फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस को पूछताछ में पता चला की यह गिरोह हरिद्वार, दिल्ली व दूसरे स्थानों से कार को बुक करते थे और उसके बाद रास्ते में ले जाकर लूटपाट करते थे। पकड़े न जाएं इसके लिए कार ड्राइवर को फर्जी नाम, पता व मोबाइल नंबर दर्ज करा देते थे।

12 अप्रैल को कार चालक शैलेन्द्र भट्ट निवासी शान्ति विहार मानिया कला जमालपुर लुधियाना हाल पता रेलवे कालोनी हरिद्वार से चार युवकों ने कार बुक कराई। जिसके बाद चारों युवक रात में स्विफ्ट डिजायर कार को लेकर यूपी के हापुड़ जिले के लिए चल दिए।

जैसे ही रात में मुजफ्फरनगर जिले की सीमा में खतौली बाईपास पर पहुंचे तभी तमंचे की बट मारकर ड्राइवर को घायल कर दिया। ड्राइवर को बंधक बनाकर मुजफ्फरनगर की सीमा से सटे खेड़ी गांव के पास जंगल में फेंक दिया।

इंस्पेक्टर दौराला नरेंद्र शर्मा ने बताया की बदमाशों ने कार ड्राइवर को मेरठ में लावड़ रोड पर ग्राम खेड़ी टप्पा के जंगल में बांधकर चालक की कार लूटी व उसका मोबाइल फोन व 2500 रूपए लूट कर ले गये थे। बाद में धमकी दी कि यदि शोर मचाया

तो एक ही गोली में भेजा उड़ा देंगे। ड्राइवर ने रात में किसी तरह बंधन मुक्त होकर पुलिस को सूचना दी। कार लूट की घटना मुजफ्फरनगर की थी, लेकिन ड्राइवर मेरठ के दौराला थाने पहुंचा जहां पुलिस ने FIR दर्ज की।

दौराला इंस्पेक्टर नरेंद्र शर्मा व दरोगा सलीम खान ने शुक्रवार शाम को मुखबिर की सूचना पर मछरी गांव के पास बदमाशों को घेर लिया। जहां बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए दोनों बदमाशों को दबोच लिया।