लखनऊ। आज सचिवालय में सुरक्षा में तैनात यूपी पुलिस के एक दरोगा ने अपनी ही सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली से उड़ा लिया। सचिवालय में पुलिसकर्मी द्वारा आत्महत्या करने के मामले से हड़कम्प मच गया। मृतक दरोगा ने सुसाइड नोट में सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए भी संदेश छोड़ा है। इसमें मार्मिक अपील की गयी है।

सचिवालय में तैनात एक पुलिसकर्मी की गोली लगने से मौत हो गई है। पुलिसकर्मी की पहचान निर्मल चैबे के तौर पर हुई है। ये थाना बंथरा में तैनात थे। पुलिस ने बताया कि निर्मल ने सरकारी पिस्तौल से सचिवालय के गेट नंबर सात के सामने पार्किंग में खुद को गोली मारी है। उनके सर्विल पिस्तौल को बरामद कर लिया गया है।

बंथरा थाना के इंस्पेक्टर ने बताया कि निर्मल 1987 बैच के प्रमोटेड दरोगा थे। वह अक्सर सचिवालय में ही तैनात रहते थे। मृतक दरोगा बनारस के रहने वाले थे। लखनऊ कमिश्नर पुलिस के मुताबिक मृतक दरोगा की जेब से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें दरोगा ने मुख्यमंत्री को प्रेषित पत्र में लिखा है कि मैं बीमारी से तंग आकर सुसाइड कर रहा हूं, आपसे आग्रह है कि मेरे बच्चों का ख्याल रखा जाए। कमिश्नर पुलिस ने बताया कि दरोगा की आत्महत्या को लेकर जांच की जा रही है। परिजनों को सूचना दे दी गयी थी।