हरियाणा की आन-बान-शान सपना चौधरी टैलेंट के साथ-साथ उनके देसी अवतार के लिये भी जाने जाती हैं. सपना चौधरी उन स्टार्स में हैं, जिन्होंने जमाने के साथ चलते हुए सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना सीख लिया है. इसलिये वो कभी इंस्टाग्राम पर अपने गाने का प्रमोशन करती दिखती हैं तो कभी तस्वीरें डालकर तहलका मचा देती हैं. चलिये इसी बात पर सपना की नई फोटोज देख लेते हैं.

अकसर ही अपने देसी स्वैग के लिये चर्चा में रहने वालीं सपना चौधरी ने इंस्टाग्राम पर न्यू फोटोज शेयर की हैं. जिसकी काफी जोरों-शोरों से चर्चा हो रही है. फर्क इतना है कि इस बार सपना देसी नहीं, बल्कि वेस्टर्न लुक में कहर ढा रही हैं. फोटोज में सपना ब्लू कलर का कोल्ड शोल्डर फ्रॉक स्टाइल टॉप और प्लाजो पैंट पहने दिख रही हैं.