मुंबई. अर्जुन तेंदुलकर आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं. वे दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे हैं. ऐसे में हमेशा उन पर सभी की निगाहें रहती हैं. मुंबई की टीम मौजूदा आईपीएल सीजन के अपने शुरुआती पांचों मैच हार चुकी है. ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही थी कि लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ उन्हें प्लेइंग-11 में मौका मिल सकता है. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. टीम के छठे मैच में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. जवाब में लखनऊ के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है और टीम ने पहले खेलते हुए 199 रन बनाए हैं.
सचिन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस के मेंटॉर हैं. वे टी20 लीग में टीम की ओर से खेल भी चुके हैं. स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री कर रहे पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने अर्जुन तेंदुलकर को लेकर मजाकिया अंदाज में एक बात कही. उन्होंने कहा कि वे प्रैक्टिस के दौरान सचिन को क्या कहते होंगे पापा या कोच. बतौर मेंटाॅर उन्हें कई बार उनकी मदद लेनी पड़ती होगी. इसक खुलासा वे ही कर सकते हैं. हरभजन सिंह मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर चुके हैं.
मुंबई इंडियंस ने लखनऊ के खिलाफ मुकाबले से पहले अर्जुन तेंदुलकर की एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा था कि हमारे दिमाग में कुछ है. तब से सभी फैंस की इसमें दिलचस्पी बढ़ गई थी कि क्या वे आईपीएल डेब्यू तो नहीं करने जा रहे हैं. वे बाएं हाथ के तेज गेंदबाजी करने के अलावा निचले क्रम पर बल्लेबाजी भी कर सकते हैं. उनके टी20 करियर की बात करें तो 22 साल के अर्जुन ने अब तक 2 मैच खेले हैं. 34 की औसत से 2 विकेट लिए हैं.
मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम है. टीम ने 5 बार खिताब जीता है. लेकिन टीम लगाातर दूसरे सीजन में संघर्ष कर रही है. आईपीएल 2021 की बात करें तो टीम ने 14 में से 7 मुकाबले जीते थे. टीम प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच सकी थी. मौजूदा सीजन में भी लगातार 5 हार चुकी है. इसके बाद उसके एक बार फिर से नॉकआउट राउंड में पहुंचने की संभावना हो झटका लगा है.