नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर शेरों के बहुत सारे वीडियो सामने आते रहते हैं. शेर चाहे जंगल में हों या चिड़ियाघर में हों, उनका अंदाज सबसे अलग होता है. चिड़ियाघर में भले ही ज्यादा शेर नहीं होते, लेकिन वह दर्शकों के लिए सबसे रोमांचक होते हैं. आपने देखा होगा कि जानवर इकट्ठा होकर जमकर मस्ती करते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शेर के मुंह में बड़ा सा बर्तन फंसा दिखाई देता है.

शेर के मुंह में फंस गया था बड़ा सा डिब्बा
चिड़ियाघर के इस वीडियो को देखकर आपको हैरानी तो होगी, इसके साथ ही मजा भी आ जाएगा. इस मजेदार वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शेर का मुंह एक बड़े से बर्तन में फंस गया है. इसके बाद शेर उस बर्तन से अपना मुंह निकालने के लिए जो करता है, वह देखने में काफी फनी है. वहीं इस दौरान चिड़ियाघर के बाकी शेर जो करते हैं, वह काफी चौंकाने वाला है.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि शेर के मुंह में बड़ा सा डिब्बा फंसा हुआ है. वीडियो को देखकर आपको पहले लगेगा कि तीन शेर एक साथ कुछ खा रहे हैं. हालांकि थोड़ी देर बाद ही समझ में आ जाता है कि तीनों शेर कुछ खा नहीं रहे हैं, बल्कि अपने साथी के मुंह में फंसे डिब्बे को निकालने की कोशिश कर रहे हैं. वीडियो में देख सकते हैं कि थोड़ी देर तक बाकी शेर अपने साथी के मुंह में फंसे डिब्बे को निकालने की कोशिश करते हैं, लेकिन जब डिब्बा नहीं निकलता है तो वह साथी को उसी हालत में छोड़ देते हैं. देखें वीडियो-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Liontold (@liontold)

साथी का दुख भूलकर खाने में जुट जाते हैं बाकी शेर
इसके बाद उन्हें कहीं से मांस का टुकड़ा मिल जाता है और फिर अपने साथी के दर्द को भूलकर वह अपने खाने में जुट जाते हैं. वहीं जिस शेर के मुंह में डिब्बा फंसा था, वह इधर-उधर भागता दिखाई देता है. वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि जिस तेजी से वह डिब्बा लिए दौड़ रहा है, कहीं उसकी टक्कर हो सकती है. वीडियो को liontold नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो काफी तेजी से देखा और शेयर किया जा रहा है.