नई दिल्ली. आपने सोशल मीडिया पर कई सारे फनी वीडियो देखे होंगे, लेकिन इन दिनों एक लड़की का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में लड़की अपनी भूलने वाली आदत में कुछ ऐसा काम कर जाती है, जिसे देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी. अपने भूलने की आदत की वजह से लड़की अपनी स्कूटी के साथ जो करती है, उसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने मजे लेते हुए कह दिया, ‘वाह दीदी वाह.’

भुलक्कड़ लड़की का हैरान करने वाला वीडियो
वीडियो मात्र कुछ सेकेंड का है. इस वीडियो में लड़की के कारनामे देखकर आप भी कह उठेंगे कि ये कितनी भुलक्कड़ लड़की है. वीडियो देखकर आप अपना पेट पकड़कर हंसने के लिए मजबूर हो जाएंगे. वीडियो देखकर नेटिजन्स जमकर कमेंट कर रहे हैं. वीडियो में आप लड़की को रोड के किनारे अपनी स्कूटी को पार्क करते देख सकते हैं. आप देख सकते हैं कि लड़की स्कूटी चलाकर आती है और किसी शोरूम के बाहर रुककर अपनी स्कूटी पार्क करने लगती है.

वीडियो में देख सकते हैं कि स्कूटी पार्क करने के दौरान लड़की स्टैंड लगाती तो है लेकिन उसे सही से लगा नहीं पाती है. आप देख सकते हैं कि बस स्टैंड पर लात मारकर वह स्कूटी खड़ी करने लगती है. ऐसा करके जैसे ही वह आगे बढ़ती है, उसकी स्कूटी नीचे गिर जाती है. हालांकि लड़की काफी फुर्ती दिखाते हुए स्कूटी उठा लेती है. वीडियो में सबसे फनी चीज यहीं होती है. लड़की स्कूटी जैसे ही उठाती है, आपको पता चल जाता है कि वह स्कूटी की चाभी निकालना भूल गई थी. देखें वीडियो-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bhutni_ke (@bhutni_ke_memes)

वीडियो देखकर आ जाएगा मजा
वीडियो देखकर आपको हैरानी भी होगी कि लड़की चाभी निकालना तो भूल ही गई थी, बल्कि स्कूटी अभी भी स्टार्ट थी. जैसे ही लड़की स्कूटी उठाकर खुद को संभालने की कोशिश करती है, वैसे ही स्कूटी पास खड़ी बाइक में जाकर टकराती है. भुलक्कड़ लड़की की ऐसी हरकत देखकर हर किसी की हंसी छूट जाएगी. वीडियो को bhutni_ke_memes नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से अपलोड किया गया है.