नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर आपने मुंह में पानी लाने वाले स्वादिष्ट व्यंजनों के वीडियो और फोटो देखे होंगे. पिछले कुछ दिनों से इंटरनेट पर वीयर्ड फूड कॉम्बिनेशन देखने को मिल रहे हैं. इन दिनों एक ऐसा ही ‘वीयर्ड फूड’ इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इसे समोसे का नया वर्जन कहा जा रहा है. इसका नाम ‘क्रमोसा’ है. इसे इंटरनेट के सबसे अजीब भोजन की सूची में शामिल किया गया है.
क्रमोसा बना चर्चा का विषय
यह एक तरह से मिंट डिप वाला समोसा है. दिल्ली एयरपोर्ट पर बिकने वाला क्रमोसा लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. सबसे हैरान करने वाली बात है इसकी कीमत. आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि एक क्रमोसा की कीमत 170 रुपये है. समोसा तो आपने जमकर खाया होगा, लेकिन अब लोग क्रमोसा खाने की बात कर रहे हैं. इंटरनेट पर इसकी तस्वीर सामने आने के बाद लोग इसके बारे में जमकर बातें कर रहे हैं.
जहां समोसा देश के कोने-कोने में बिकता है. देश के हर गली मोहल्ले में आपको बड़ी संख्या में लोग समोसा खाते दिख जाते हैं. वही क्रमोसा दिल्ली एयरपोर्ट पर बिकता दिखाई दिया. सोशल मीडिया यूजर्स इसे समोसे का नया वर्जन कह रहे हैं. इसकी तस्वीरें इंटरनेट पर जमकर शेयर की जा रही हैं और इसकी कीमत के बारे में बात किया जा रहा है. आमतौर पर समोसे त्रिभुजाकार होते हैं, लेकिन क्रमोसा अलग ही आकार का है.
दिल्ली एयरपोर्ट पर बिकता दिखा क्रमोसा
क्रमोसा दिल्ली एयरपोर्ट पर बिकने वाले सबसे महंगे स्नैक्स में से एक है. इसकी कीमत 170 रुपये रखी गई है. आपको समोसा आमतौर पर 5 से 10 रुपये में मिल जाता है. लेकिन क्रमोसा खाने के लिए आपको अपनी जेब ढीली करने पड़ेगी. इसकी कीमत जानकर लोगों को दिमाग खराब हो गया है.