बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर इन दिनों अपनी शादी को लेकर छाए हुए हैं. अब अभिनेता का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा हैं. सामने आए इस वीडियो में रणबीर कपूर शादी के बाद पहली बार घर से बाहर स्पॉट हुए हैं.

शादी के बाद पहली बार हुए स्पॉट
14 अप्रैल को ‘वास्तु’ में हुई शादी के बाद रणबीर कपूर महज तीसरे दिन ही न्यूली वेड आलिया को घर पर छोड़कर एक मीटिंग के लिए निकले. इस दौरान रणबीर कपूर को पैपराजी ने स्पॉट किया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि रणबीर कपूर इस दौरान काफी जल्दबाजी में दिखाई दिए. एक्टर गाड़ी से निकलते ही तुरन्त अंदर चले गए.

पैपराजी ने कहा शादी मुबारक
इस दौरान पैपराजी ने उन्हें शादी मुबारक कहा जिसपर रणबीर ने हाथ हिलाकर एड्रेस किया. रणबीर कपूर का ये पोस्ट वेडिंग लुक सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. इस दौरान रणबीर कैजुअल लुक में ही दिखाई दिए.

रणबीर आलिया का रिसेप्शन
आलिया और रणबीर की रिसेप्शन पार्टी में कई दिग्गज सितारों ने शिरकत की जिसमें करण जौहर, सोनी राजदान, शाहीन भट्ट, अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा, तारा सुतारिया, आदित्य सील और अन्य शामिल हैं. सोशल मीडिया पर इन सितारों की तस्वीरें वायरल हैं जो रणबीर और आलिया के घर वास्तु के बाहर स्पॉट हुए.

विदेश में हनीमून मनाएगा कपल?
रिपोर्ट्स की मानें तो शादी के बाद रणबीर कपूर और आलिया भट्ट हनीमून के लिए साउथ अफ्रीका जाएंगे. यह भी बताया जा रहा है कि आलिया ने हनीमून के लिए एक हफ्ते के लिए छुट्टी ली है. वर्क फ्रंट की बात करें तो रणबीर और आलिया अपनी नई फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को लेकर चर्चा में है. ये फिल्म 9 सितंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.