मुरादाबाद। देश में कोरोना का संक्रमण फिर से फैलने लगा है। महाराष्ट्र, गुजरात समेत कई राज्यों में कोरोना के नए वैरिएंट एक्सई के मरीज भी मिले हैं। इसके साथ ही दिल्ली और एनसीआर के जिलों के अलावा यूपी में भी काफी तेजी से कोरोना का संक्रमण फैल रहा है। नोएडा में तो सबसे ज्यादा संक्रमण बच्चों में हुआ है। इसको लेकर सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने टीम नाइन की बैठक में गंभीरता से चर्चा की।
साथ ही सार्वजनिक जगहों पर फिर से मास्क लगाकर जाना अनिवार्य कर दिया है। हालांकि यह आदेश अभी एनसीआर के जिलों के लिए ही लागू किया गया है, जिनमें बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर, हापुड़, मेरठ, गाजियाबाद, बागपत शामिल हैं। लेकिन बाकी जिलों को भी कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
मुरादाबाद मंडल के चारों जिलों में अभी कोरोना संक्रमण को लेकर गंभीर स्थिति नहीं आई है लेकिन, रोज एक या दो मरीज रामपुर, अमरोहा और मुरादाबाद में मिल रहे हैं। अमरोहा में तो सोमवार को एक आठ साल की बच्ची कोरोना संक्रमित मिली है। योगी सरकार के फैसले और ताजा कोरोना केसों को देखते हुए स्थानीय जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है। सरकार के मास्क लगाने का आदेश तो अभी कुछ ही जिलों में जारी किया गया है।
बाकी जिलों के लिए ये आदेश नहीं है लेकिन उन्हें सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है। दरअसल, कोरोना संक्रमण कम होने पर सरकार ने एक अप्रैल से मास्क की अनिवार्यता खत्म कर दी थी। लेकिन अब मामले बढ़ने पर इसे फिर से लागू कर दिया है। मुरादाबाद में स्थानीय प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। शिक्षा विभाग की ओर से सभी स्कूलों को कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही टीकाकरण बढ़ाने के लिए स्कूलों में शिविर लगाने के लिए भी कहा गया है।