मेरठ. मेरठ और आसपास के जिलों में मई-जून में होने वाला गर्मी का प्रकोप अप्रैल में ही आरंभ हो गया है। सोमवार को तापमान सीजन के सबसे अधिक बिंदु 41.4 डिग्री पर चढ़ गया। यह सामान्य से पांच डिग्री अधिक रहा। दोपहर के समय ज्यादातर बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा।
लगातार आ रही हैं गर्म हवाएं
पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से दो-तीन दिन गर्मी के तेवर कुछ नरम पड़े थे। मौसम विज्ञानियों के अनुसार पश्चिम विक्षोभ अब गुजर चुका है। गर्मी की लहर एक बार फिर तेज हो गई है। सोमवार को सड़कों पर लोग तेज धूप से झुलसते नजर आए। दोपहर एक से चार बजे तक बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। जनपद में 26 फरवरी के बाद से एक बार भी बारिश नहीं हुई है। अप्रैल में आसमान साफ है और राजस्थान की ओर से गर्म हवाएं आ रही हैं। इससे गर्मी सिर उठा रही है। हालांकि रात का तापमान राहत भरा बना हुआ है। सोमवार को यह सामान्य से एक डिग्री कम 18.4 डिग्री रहा।
मंगलवार को भी तल्ख रहेंगे गर्मी के तेवर
गर्मी के तेवर मंगलवार को भी तल्ख रहेंगे। कृषि प्रणाली संस्थान के प्रधान मौसम विज्ञानी डा. एन सुभाष ने बताया कि पहाड़ों पर एक नया पश्चिम विक्षोभ आ रहा है। इसके प्रभाव से बुधवार से तापमान में कमी देखने को मिलेगी। यह दो-तीन दिन के बाद फिर बढ़ेगा। दिल्ली में इस दौरान बारिश की भी संभावना जताई गई है।
अप्रैल में कब-कब पारा 40 के पार रहा
अप्रैल में पिछले सालों के तापमान पर नजर डालें तो 40 डिग्री या इससे ऊपर तापमान दो-तीन बार ही जाता था। इस बार आठ से 11 अप्रैल तक तापमान लगातार 40 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया है। दो दिन से यह 40 के ऊपर बना हुआ है। इससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि अप्रैल किस तरह तप रहा है।
40 के फेर में फंसा पारा
18 अप्रैल – 41.4
17 – 40.0
13 – 40.1
11 – 41.0
10 – 40.3
09 – 40.7
08 – 40.2