नई दिल्ली। आज के समय में हमारे ज्यादातर कामों के लिए इंटरनेट की जरूरत होती है. देश की हर टेलीकॉम कंपनी कई सारे आकर्षक रिचार्ज प्लान्स ऑफर करती हैं जो हाई-स्पीड डेटा के सात आते हैं. आज हम आपको एयरटेल के सबसे सस्ते प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने रिलायंस जियो के प्लान की ‘छुट्टी’ कर दी है. आइए इन कंपनियों के प्लान्स और कीमत के बारे में जानते हैं..

एयरटेल का 118 रुपये वाला प्लान
एयरटेल वैसे तो कई सारे रिचार्ज प्लान्स ऑफर करता है लेकिन आज हम इस कंपनी के 118 रुपये वाले डेटा प्लान की बात कर रहे हैं जिसमें आपको कम कीमत में हाई-स्पीड डेटा दिया जा रहा है. 118 रुपये की कीमत वाला ये प्लान 12GB इंटरनेट की सुविधा के साथ आता है. आपको बता दें कि क्योंकि ये एक डेटा प्लान है, इसमें आपको और कोई बेनिफिट्स नहीं दिए जा रहे हैं.

एयरटेल के प्लान ने की जियो की ‘छुट्टी’
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस प्राइस रेंज में रिलायंस जियो भी एक डेटा प्लान ऑफर करता है. ये प्लान एयरटेल के मुकाबले महंगा है, जहां एयरटेल के प्लान में आपको 118 रुपये में 12GB डेटा दिया जा रहा है वहीं जियो 12GB डेटा 121 रुपये में दे रहा है. एयरटेल के प्लान की तरह इस प्लान में भी और कोई बेनिफिट्स शामिल नहीं हैं.

एयरटेल का एक और प्लान
आपको बता दें कि अगर आप 12GB डेटा नहीं चाह रहे हैं तो एयरटेल का एक और प्लान भी है. 118 रुपये के अलावा एयरटेल का एक और डेटा पीलैब है जिसकी कीमत 108 रुपये है. दस रुपये सस्ते इस प्लान में आपको 12GB की जगह 6GB हाई-स्पीड डेटा दिया जा रहा है.

इस प्लान में आपको अमेजन प्राइम के मोबाइल एडिशन का 30 दिनों का ट्रायल, फ्री हैलो ट्यून्स एक्सेस और विंक म्यूजिक का फ्री सब्सक्रिप्शन शामिल है. आपको बता दें कि ये डेटा प्लान्स अपनी खुद की वैलिडिटी के साथ नहीं आते हैं, इनकी वैधता आपके मौजूदा प्लान जितनी होती है.