नई दिल्ली. केजीएफ चैप्टर 2 ने अपने शानदार प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए रिलीज के 10वें दिन हिंदी वर्जन में कमाई के झंडे गाड़ दिए। फिल्म ने रिलीज के दूसरे शनिवार को बीते दिन की तरह ही शानदार प्रदर्शन करते हुए हिंदी में 300 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है। इस तरह यश स्टारर यह फिल्म ऐसा करने वाली अब तक की 10वीं फिल्म बन गई है। तो वहीं आमिर खान के लिए एक बुरी खबर भी हैं, केजीएफ की एंट्री से उनकी फिल्म ‘धूम 3’ अब सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 हिंदी फिल्मों की लिस्ट से बाहर हो गई है।

केजीएफ 2 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के 10वें दिन भी अपनी पकड़ बनाए रखी है। जर्सी से मिल रही कड़ी टक्कर के बावजूद कन्नड़ सुपरस्टार की फिल्म तेजी से आगे बढ़ रही है। फिल्म ने रिलीज के 10वें दिन भी शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से करीब 18 करोड़ रुपए की कमाई की है। पहले हफ्ते में ही 268.63 करोड़ कमाने वाली फिल्म ने अपनी रिलीज के दूसरे हफ्ते में शुक्रवार को करीब 19 करोड़ का बिजनेस किया। इसके साथ ही केजीएफ 2 हिंदी ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म का हिंदी में नेट कलेक्शन अब करीब 305 करोड़ रुपये हो चुका है।

हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 फिल्मों केजीएफ चैप्टर 2 का नाम शुमार हो गया है। इस लिस्ट में टॉप पर अभी भी ‘बाहुबली 2’ बनी हुई है। इसके साथ ही सूची में पहले से 10वें स्थान पर रही अमिर खान की धूम 2 को बाहर होना पड़ा जिसने 2013 में कुल 284.27 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं शाहिद कपूर, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पद्मावत’ भी 9वें नंबर पर पहुंच गई है जो पहले 8वें स्थान पर थी। क्योंकि केजीएफ 2 ने लिस्ट में 8वें स्थान पर अपना कब्जा जमा लिया है। तो सलमान की सुल्तान खिसक कर 10वें नंबर पर चली गई है।