नई दिल्ली. एक सक्सेसफुल बिजनेस चलाने के लिए टीम वर्क और सहयोग बहुत महत्वपूर्ण हैं. इसे सक्सेसफुल बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा से बेहतर शायद कोई नहीं समझ सकता. महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें दो बच्चों को एक साथ साइकिल चलाते हुए दिखाया गया है. इस वीडियो में अगर गौर करें तो पता चलेगा कि दो बच्चे एक साइकिल को चलाने की कोशिश कर रहे हैं. एक बच्चा दाहिने पैडल पर संतुलन बना रहा है, तो दूसरा बाएं पैडल पर. साइकिल की सवारी करते हुए बच्चे सही तालमेल में है क्योंकि एक-एक करके पैडल को मार रहे हैं.
आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर शेयर किया वीडियो
साइकिल चलाने के इस सिंपल तरीके को शेयर करते हुए बिजनेस टाइकून आनंद महिंद्रा ने ट्वीट किया, ‘हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के पास भी सहयोग और टीम वर्क के गुणों को बताने के लिए इससे बेहतर वीडियो नहीं होगा!’ अब तक, वीडियो को एक मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और इसे 88,000 से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. जबकि कई लोगों ने बच्चों की क्रिएटिविटी पर आश्चर्य व्यक्त किया है. कुछ यूजर्स ने यह भी कहा कि अगर बच्चे गलती से गिर जाते तो उन्हें गंभीर चोट भी आ सकती थी.
Even Harvard Business School would not have a better video to communicate the virtues of collaboration & teamwork! pic.twitter.com/ALBRYRCFN0
— anand mahindra (@anandmahindra) April 23, 2022
वीडियो देखने के बाद यूजर्स के आए ऐसे रिएक्शन
वीडियो पर कमेंट करते हुए, एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘मैं यह देखकर हैरान हूं कि इन दोनों बच्चों ने इस समन्वय और उपलब्धि को हासिल करने के लिए कितना अभ्यास किया होगा. टीम वर्क और शारीरिक फिटनेस का एक उत्कृष्ट उदाहरण. यह साबित करता है कि हर जगह टीम वर्क की डिमांड है और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से फिट होना चाहिए.’
एक अन्य यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, ‘कुछ ऐसा मैंने भी अपने बचपन में किया था, लेकिन चोटिल होने के बहुत चांस होते थे. जब मैं बड़ा हुआ तो मुझे एहसास हुआ कि यह टीम वर्क नहीं, बल्कि हमारी ओर से एक मूर्खता थी.