लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली सरकार ने आज यानी 25 अप्रैल को अपने दूसरे कार्यकाल का एक महीना पूरा कर लिया। अपने एक महीने के कार्यकाल के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनाव पूर्व लोक संकल्प पत्र में किये गए वादों को अमली जामा पहनाने के लिए ताबड़तोड़ फैसले लिए हैं. अगर जानकारों की मानें तो 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. वे उन सभी वादों को जमीन पर उतारना चाहते हैं जिसका वादा उन्होंने चुनाव से पहले बीजेपी के संकल्प पत्र में किया गया था.
योगी सरकार 2.0 में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान जारी है. जबकि चुनावों में मुद्दा बना बुलडोजर भी जमकर गरज रहा है. इतना ही नहीं पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा भी बदस्तूर जारी है. इसके अलावा रोजगार, गरीब आवास और किसानों को लेकर भी मुख्यमंत्री एक्शन में नजर आ रहे हैं. सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए अफसरों के साथ ही मंत्रियों की जिम्मेदारी भी तय की गई है.
1. मुफ्त राशन योजना 3 महीने के लिए बढ़ी
दुबारा मुख्यमंत्री पद का शपथ लेते ही अपने पहले कैबिनेट में उन्होंने फ्री राशन योजना को तीन महीने के लिए बढ़ाने का फैसला लिया। बता दें कि बीजेपी की प्रचंड जीत में गरीबों के लिए फ्री राशन योजना को अहम माना जा रहा है.
2. भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दूसरे कार्यकाल में भी भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की भूमिका को आगे बढ़ाते नजर आए. इसकी बानगी तब देखने को मिली जब उन्होंने सोनभद्र और औरया के जिलाधिकारी को सस्पेंड कर दिया. इतना ही नहीं लापरवाही बरतने के आरोप में गाजियाबाद के एसएसपी पवन कुमार भी नप गए. इसके अलावा कई अन्य अफसरों पर भी गज गिरी.
3. कर्मचारियों और अधिकारीयों को समय पर दफ्तर पहुंचने के निर्देश
सरकारी दफ्तरों में लेटलतीफी और फाइलों को टरकाने की कार्यशैली पर भी मुख्यमंत्री ने शाक्त कदम उठाए हैं. उन्होंने सभी विभागों के कर्मचारियों और अधिकारियों को समय पर दफ्तर पहुंचने, 30 मिनट का लुकण ब्रेक और लंच ब्रेक के बाद कार्यस्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि आदेश न मानने वाले अफसरों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी.
4. 200 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त
योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में भी अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. एक महीने के भीतर ही अवैध तरीके से अर्जित 200 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है.
5. 100 से अधिक माफियाओं और अपराधियों पर चल बुलडोजर
योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में भी बाबा का बुलडोजर जमकर गरज रहा है. अभी तक 100 से अधिक माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ बुलडोजर चला है. हालांकि मुख्यमंत्री ने साफ़ निर्देश दिए हैं कि गरीबों और दुकानदारों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई न हो.
6. 100 दिनों में 8000 करोड़ गन्ना भुगतान का आदेश
मुख्यमंत्री ने दुबारा सत्ता संभालते ही 100 दिन के भीतर गन्ना किसानों को 8000 करोड़ रुपये का भुगतान का निर्देश भी दिया. इसके लिए उन्होंने विभाग को रणनीति तय करने के लिए निर्देश दिए
7 आंगनबाड़ी के 20 हजार पदों पर 6 महीनों में भर्ती
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यकाल में नौकरी और रोजगार को लेकर भी अपनी मंशा साफ़ कर दी है. उन्होंने आगामी 6 महीनों में आंगनबाड़ी के 20 हजार पदों पर भर्ती के निर्देश भी दिए.
8. पुलिस के 5381 पदों पर भर्ती
दुबारा सत्ता में आते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस बल के लिए 86 राजपत्रित और 5295 अराजपत्रित नए पदों को शासन ने मंजूरी दी है.
9. पुलिस सुधर आयोग का बढ़ा कार्यकाल
मुख्यमंत्री ने प्रदेरोमियो श में पुलिस व्यवस्था को आधुनिक बनाने और उसमें सुधर लाने के लिए बनाए गए पुलिस सुधर आयोग के कार्यकाल को 30 जून तक बढ़ा दिया गया.
10. एंटी स्क्वाड फिर शुरू
अपने पहले कार्यकाल में महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा के लिए बना गए एंटी रोमियो स्क्वाड को अपने दूसरे कार्यकाल में भी जारी रखने का फैसला लिया.
11. होमगार्ड के 20 फीसदी पदों पर होगी महिलाओं की भर्ती
मुख्यमंत्री ने होमगार्ड में महिलाओं के प्रतिनिधित्व के बढ़ाने का भी फैसला लिया. उन्होंने होमगार्ड में होने वाली भर्ती में 20 फीसदी पदों पर महिलाओं को भरने का आदेश भी दिया.
12. 100 दिन में 10000 नौकरियां
मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े 10 हजार पदों को पहले 100 दिन के अंदर भर्ती को पूरा करने का निर्देश दिया.
13. 6 महीने में गरीबों के लिए 2.51 लाख आवास
मुख्यमंत्री ने गरीब परिवारों को पक्का घर देने के लिए बनी आवास योजना में तेजी लेन के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अगले 6 महीने में 2.51 लाख बनाए जाएं
14. गरीब बेटियों की शादी के लिए 1 लाख का अनुदान
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत गरीब बेटियों की शादी के लिए मिलने वाले अनुदान की राशि को 50 हजार से बढाकर एक लाख कर दिया गया
15. छात्रों को टेबलेट और स्मार्टफोन
अपने संकल्प पत्र में किये वादे को पूरा करते हुए छात्रों को टेबलेट और स्मार्टफोन योजना की शुरुआत भी 30 दिन के अंदर शुरू हो गई.
16. पूर्वी पाकिस्तान से आए 63 हिंदू परिवारों को घर व जमीन
मुख्यमंत्री ने पहले 30 के कार्यकाल में जो अहम फैसले लिए उसमें 52 साल पहले पूर्वी पाकिस्तान से आए 63 हिन्दू परिवारों को उनका खेती के लिए दो एकड़ जमीन देने का फैसला भी शामिल है.
17. नए धार्मिक स्थलों पर नहीं लगेगा लाउडस्पीकर और माइक
लाउडस्पीकर को लेकर उपजे विवाद को देखते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी नए स्थान पर लाउडस्पीकर और माइक नहीं लगेंगे. पुराने स्थानों पर लगे लाउडस्पीकर की ध्वनि भी परिसर से बाहर नहीं जानी चाहिए.
18. धार्मिक जुलूसों पर रोक
दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा के बाद मुख्यमंत्री ने प्रदेश में तरह के जुलूसों पर बिना अनुमति के निकालने पर रोक लगा दी. मुख्यमंत्री के इस फैसले का सभी धर्मों के धर्मगुरुओं ने स्वागत किया.
19. स्मार्ट सिटी की तर्ज पर स्मार्ट गांव
मुख्यमंत्री ने स्मार्ट सिटी के तर्ज पर स्मार्ट गांव विकसित करने के भी निर्देश दिए. साथ ही अधिकारियों से इस संबंध में कार्ययोजना बनाने को कहा है.
20. पुरोहित कल्याण बोर्ड
मुख्यमंत्री ने प्रदेश के बुजुर्ग संतों, पुरोहितों और पुजारियों के लिए एक कल्याण बोर्ड का गठन करने का निर्देश दिया.
21. 100 दिन की कार्ययोजना
मुख्यमंत्री ने सभी विभागों के मंत्रियों और अधिकारियों को 100 दिन की कार्ययोजना तैयार करने का भी निर्देश दिया। साथ ही सभी विभागों के प्रेजेंटेशन की समीक्षा भी की.
22. मंत्रियों को जिलों में रात्रि विश्राम के आदेश
सरकार की विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने और अधिकारियों से बेहतर तालमेल के लिए मंत्रियों को जिले में रात्रि विश्राम के निर्देश दिए हैं.
23. एसडीएम और सीओ रात में भी सुनेंगे समस्या
मुख्यमंत्री ने तहसील स्तर पर जनसमस्याओं के निस्तारण के लिए वहां तैनात एसडीएम और सीओ को उनके तैनाती स्थल पर ही विश्राम और लोगों की समस्याओं का निस्तारण करने का निर्देश दिया.
24. स्कूल चलो अभियान की शुरुआत
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन 9 जिलों में स्कूल चलो अभियान की शुरुआत की जहां साक्षरता दर काफी कम है.
25 संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत
मुख्यमंत्री ने प्रदेश में संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत की. साथ ही मेडिकल वयवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश दिए.
26. वृद्ध महिलाओं को बसों में फ्री यात्रा
मुख्यमंत्री ने 60 साल से ऊपर की महिलाओं को परिवहन निगम की बसों में फ्री यात्रा के लिए कार्य योजना मांगी है. यह जल्द ही शुरू होने वाली है.
27. ताबड़तोड़ तबादले
प्रदेश की कानून व्यवस्था में सुधार लाने के लिए मुख्यमंत्री ने डेढ़ दर्जन से अधिक आईएएस और आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए.
28. दो साल में 10 करोड़ निवेश का लक्ष्य
मुख्यमंत्री ने प्रदेश में निवेश बढ़ाने और रोजगार सृजन के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होंने दो साल में 10 लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य रखा है.
29. मेडिकल कॉलेज में बढ़ेंगे डॉक्टरों के पद
मुख्यमंत्री ने प्रदेश में डॉक्टरों की कमी को देखते हुए मेडिकल कॉलेज में MBBS के 7000 सीटें बढ़ाए जाने के निर्देश दिए.
30. किसानों को एक लाख सोलर पंप
प्रदेश साल ने आगामी पांच सालों में किसानों को एक लाख सोलर पंप देने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इसमें 2 करोड़ का खर्च आएगा. सोलर पंप से किसानों को महंगी बिजली से निजात मिलेगी.